अगर आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट में मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों का तेल शामिल करें. अगर आप यह सोच रही हैं कि मस्टर्ड ऑयल केवल खाना बनाने के ही काम आता है, तो आप गलत हैं. यह ऑयल केवल खाने के लिए नहीं, बल्कि बॉडी मसाज, स्किन, बालों से जुड़ी अनेक समस्याओं में काम आता है.
स्किन में होने वाले किसी इन्फेक्शन और बॉडी के दूषित पदार्थों और रेशेज से लड़ने में ये मदद करता है. इस तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी स्किन में होने वाले रेशेज और स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है.
1. नैचूरल सन्स्क्रीन
आजकल हम ऐसे सन्स्क्रीन का चयन करने लगे हैं, जिनमें एसपीएफ 20 या फिर उससे अधिक हो. लेकिन हम आपको बता दें कि सरसों के तेल से बेहतर सन्स्क्रीन कोई नहीं है. इसमें उच्च लेवल का विटामिन ई होता है, जो नेचरल सन्स्क्रीन की तरह काम करता है. यह सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी स्किन को बचाता हैं और समय से पहले झुर्रियों को आने से भी रोकता है.
2. बालों को काला रंग देने के लिए
शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन रिसर्च के बाद पता चला है कि मस्टर्ड ऑयल में वे तत्व हैं, जो आपके बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं यह बालों को सफेद होने से भी बचाता है. स तेल को आप सीधे ही अपने बालों में लगा सकती हैं. इसे आधा घंटा बालों में रखने के बाद शैम्पू कर लें.
3. स्किन के रंग को हल्का करने के लिए
स्किन की रंगत को हल्का करने के लिए हम जिन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, वह हमारी स्किन के लिए काफी हानिकारक होते हैं. लेकिन सरसों के तेल को इस्तेमाल करने से ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि यह ऐसा प्राकृतिक उपचार है जिसकी मदद से आप अपनी स्किन की रंगत को हल्का कर सकती हैं. आपको कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर होने वाला फर्क नजर आएगा और आपके चेहरे से टैनिंग, डार्क स्पॉट और ब्लेमिशिंग खत्म हो जाएगा.
इसके अलावा आप बेसन में नींबू और सरसों का तेल मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें, इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम तीन बार इस्तेमाल करें.
4. रंग साफ करने के लिए
अधिकांश लोगों को यह गलत धारणा है कि सरसों के तेल को सीधे चेहरे या फिर स्किन पर लगाने से स्किन काली पड़ जाती हैं. लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल नहीं होता, बल्कि इसके विपरित होता है. सरसों और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिला लें.
इस मिश्रण हो सीधे अपने चेहरे पर लगा लें और उंगलियों की मदद से चेहरे पर मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर चेहरे पर चमक आती है.
5. नैचुरल स्किन ग्लो
ऐसे बहुत सारे लोग आपको मिलेंगे, जो बॉडी की मसाज के लिए सरसों का तेल ही यूज करते हैं. यह स्किन की ड्राईनैस को खत्म करता है. लेकिन अगर आप टैन हटाना चाहती हैं, तो सरसों के तेल को योगर्ट और लेमन जूस के साथ मिला लें और इस बॉडी पैक से बॉडी की मसाज करें. बॉडी नेचरल ग्लो करने लगेगी.
6. अगर स्किन है ड्राई
स्किन ड्राई है और आपको ड्राई स्किन पर करना है मेकअप, तो न हों परेशान. कुछ बूंदे सरसों का तेल लें. इससे 3 से 5 मिनट चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद पानी से फेस को धो लें. स्किन स्मूथ हो जाएगी और आप इस स्किन टोन पर आसानी से फाउंडेशन और मेकअप कर पाएंगी.
7. बालों की केयर करे परफेक्ट
अगर आप परेशान बालों की डैंड्रफ, खुजलाहट, बालों का गिरना जैसी प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं, तो मस्टर्ड ऑयल का हॉट ट्रीटमेंट करवाएं. इसके लिए आप बालों की लेंथ के मुताबिक एक कटोरी पर सरसों का तेल ले लें. उसे हल्का गुनगुना कर लें और हल्के हाथों से बालों की जड़ों पर मसाज करें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें. आप 10 से 12 दिन में ही इस समस्या से निजात पा लेंगी.
8. होंठ फटने से बचाए
विंटर की एक आम प्रॉब्लम है लिप्स का फटना. ऐसे में मस्टर्ड ऑयल आएगा आपके खूब काम. रात को सोने से पहले लिप्स पर दो से तीन बूंदे मस्टर्ड ऑयल की लगाएं और फिर इसे ऊपर से लिप बाम से कवर कर दें. वैसे, भी आपने दादी मां का सदियों पुराना घरेलू नुस्खा तो सुना ही होगा कि बच्चे के नाभि पर दो बूंद मस्टर्ड ऑयल की लगाएं और सुबह बच्चे के लिप्स सॉफ्ट पाएं.