हर औरत का ख्वाब होता है कि उसकी त्वचा चमकदार व सुंदर हो. हर मौसम में त्वचा हर मौसम के हिसाब से खुद को बदलती है और हम उस की जरूरतों को पूरा करना चाहिए, वैक्सिंग से आपका कान्फिडेंस चार गुना बढ़ जायेगा अगर अगर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखेंगे, क्या आप जानना चाहते है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. प्रदूषण और अधिकधूप आप की त्वचा में एजिंग ला सकती है, इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी त्वचा को ड्रायनेस और एजिंग से बचा सकते हो.

वैक्सिंग के बाद स्किन को प्रोटेक्ट करे

वैक्सिंग के बाद, अगर आपकी स्किन औयली है तो एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्लीजिंग मिल्क या टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें, ये आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत रखेगा, वैक्सिंग के बाद हमारी त्वचा ड्राई और रूखी हो जाती है, तो उसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अनचाहे बाल किसे पसंद होते है? वैक्सिंग एक सबसे अच्छा तरीका है उनसे छुटकारा पाने का, पर हमें अपनी त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए. वैक्सिंग के बाद रेडनेस और डायनेस लाजमी है, उसकी केयर करना हमारे हाथ में है. लोशन, एस्ट्रिजेंट, टोनर और गुलाब जल का इस्तेमाल करे और अपनी त्वचा को सुरक्षित बनाएं.

अपने लिए सब से बेहतर चुनने

बाजार में हर प्रकार की वैक्स उपलब्ध है, अपने लिए सबसे बेहतर वैक्स चुने जिससे आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो और आपकी त्वचा कोमल रहे, ताकि आप पेनलेस वैक्सिंग का आनंद ले सकें. वैक्सिंग सबसे अच्छा तरीका है अनचाहे बालों से छुटकारा पानें का, क्योंकि रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम्स आपकी त्वचा को रफ करती है, जिससे आपकी स्किन का मॉइस्चर कम या थोड़े वक्त में खत्म भी हो सकता है. वैक्सिंग के लिए अच्छे प्रोड्क्ट का होना बहुत जरूरी है जो आपकी स्किन को कोई नुकसान न पहुंचाए.

अपनी त्वचा के बारे में स्टडी करें

कुदरत ने हर किसी की त्वचा अलग बनाई हैं, और ये जरूरी है हमें त्वचा के बारे में सब पता होना चाहिए कि हमारी त्वचा का टाइप क्या है और हमारी त्वचा पर क्याक्या प्रोडक्ट्स सूट करेंगे और क्या प्रोडक्ट्स सूट नहीं करेंगे. अपनी त्वचाका टाइप जानिए, अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो क्लीजिंग मिल्क का इस्तेमाल करे और अगर आपकी त्वचा औयली है तो एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें. वैक्सिंग के बाद एस्ट्रिजेंट या क्लीजिंग पोर्स ओपन करने का काम करता है, इसके बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन के पोर्स मिनीमाइज हो जाए. आपकी त्वचा की देखभाल आपके हाथ में है, अपने लिए सबसे बेहतर चुनें.

ये भी पढ़ें- अंगूर के इस्तेमाल से सवारें रूप

वैक्सिंग के बाद स्क्रब का इस्तेमाल बिलकुल न करे

वैक्सिंग से ही हमारी त्वचा की सन टैन और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं. पर वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और हमें उसका खास ख्याल रखना चाहिए. वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को तौलिये से न पोछे और स्क्रबिंग न करें, ये हमारी स्किन को ड्राई बना सकता है. अकसर वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं और हमें उन्हें मिनीमाइज कर देना चाहिए ताकि प्रदूषण और डर्ट से हमारी स्किन खराब न हो. अच्छे लोशन व एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें.

टाइट कपड़े न पहनें

वैक्सिंग के बाद हमारी त्वचा को आराम की जरूरत होती है, तो हमें टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इससे हमारी स्किन में एयर पास नहीं होगी और हमारी स्किन पर रेडनेस और दानें होने की संभावना बढ़ जाएगी. अपनी स्किन को थोड़ा समय दे, उससे सांस लेने दे, ताकि वो और चमकदार और स्मूथ हो. काटन के लूज कपड़े पहनें जिससे आपकी स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो और आप कोई भी आउटफिट अच्छे से कैरी कर पाएं.

वैक्सिंग के समय रखें इन चीजों का ख्याल

वैक्स की थिक लेयर न लगाए, इससे आपकी स्किन पे चोट लग सकती है, स्किन पील भी हो सकती है, या स्किन जल भी सकती है. अपनी स्किन पर पहने टेलकम पाउडर लगाए और वैक्स की पतली लेयर लगाए जिससे आपकी स्किन को किसी प्रकार का नुकसान न हो. वैक्स के बाद अपनी स्किन को वेट वाइप्स से पोंछे ताकि स्किन के ओपन पोरस मिनीमाइज हो जाएं.

अपने पर्सनल वैक्सिंग वेट वाइप्स कैसे बनाये?

  1. काटन पैड्स को काटें.
  2. काटन पैड को एस्ट्रिजेंट या रोज वाटर में डिप करें.
  3. काटन पैड को फ्रिज में स्टोर करे.
  4. उस से वैक्सिंग के बाद इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम के हैं कई साइड इफेक्‍ट्स, पढ़ें खबर

वैक्स और उनके प्रकार

एलोवेरा वैक्स: ये वैक्स ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है, क्योंकि ये आपकी स्किन को मॉइश्चरीज्ड और औयल फ्री रखेगी. एलोवेरा बढ़ते दाने और रेडनेस को रोकती है और आपकी त्वचा को हैल्थी बनाता है.

वाइट चॉकलेट वैक्स: ये वैक्स ड्राई स्किन के लिए बैस्ट है, क्योंकि ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और उसका रूखापन और रिंकल्स हटाती है. इस वैक्स से आपकी स्किन कोमल और टैन फ्री हो जायेगी.

डार्क चॉकलेट वैक्स: ये वैक्स हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है क्योंकि ये हर मौसम के लिए बेहतरीन है. ये स्किन को स्क्रब करती है और डेड स्किन सेल्स निकालती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...