हाइजीन का नाम आते ही हमारे दिमाग में खुद को क्लीन रखने की बात आती है, क्योंकि अगर हम खुद को क्लीन रखेंगे तभी हम खुद को बीमारियों से बचा सकते हैं. लेकिन साफ सफाई का मतलब सिर्फ  ऊपरी साफ सफाई से ही नहीं है बल्कि हेयर रिमूव करने से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह स्किन का अहम हिस्सा जो है.

लेकिन अब लोग कोरोना के डर के चलते इस से समझौता करने को मजबूर हो गए हैं. घर में रह कर निश्चिंत हो गए हैं यह सोच कर कि अभी घर में ही तो रहना है, हमें देखने वाला कौन है और जब सैलून खुलेंगे तब खुद को एक बार में ही संवार लेंगे. लेकिन आप की यह सोच बिलकुल गलत है, क्योंकि अभी काफी समय तक सैलून का रुख करना खतरे से खालीनहीं होगा. इसलिए आप को अब घर पर हीहेयर रिमूव कर के स्किन हाइजीन का ध्यान रखने कीजरूरत है.

1. कैसे करें घर पर हेयर रिमूव

भले ही आप यह सोचें कि सैलून जैसी बात घर पर कहां मिल सकतीहै, क्योंकि सैलून में जा कर हमें खुद की बौडी को क्लीन करवाने के साथसाथ हमें रिलैक्स करने का भीमौका मिलता है जो कि घर में संभव नहीं. लेकिन आप कीयह सोच गलत है, क्योंकि घर पर भले हीआप को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन आप घर पर जब हेयर रिमूव करने का विकल्प चुनतीहैं तो आप अपनी स्किन पर बैस्ट क्वालिटीका प्रोडक्ट यूज कर सकतीहैं, जिस से आप समयसमय पर स्किन हाइजीन का भीध्यान रख पाएंगीसाथ हीस्किन पर किसीभी प्रकार कीकोई ऐलर्जी होने का डर भीनहीं रहेगा. जबकि पार्लर में ऐसा नहीं होता. आप से पैसे भीपूरे लिए जाते हैं और इस बात कीभीकोई गारंटीनहींहोतीकि प्रोडक्ट ब्रैंडेड है या नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...