जाड़े के मौसम का हर कोई प्यार और खुशी से स्वागत करता है और करे भी क्यों न, गरमी की तेज धूप और उमस के बाद ठंडी सर्द हवाओं, हलके गरम कपड़ों और सूर्य की गरमाहट के साथ कहीं भी निकल जाने का मन जो करता है. लेकिन क्या आप ने भी सोचा है कि सर्दी का मौसम त्वचा के लिए कुछ समस्याएं भी ले कर आता है.
इस के शुरू होते ही त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है और ऐसे में कोई ऐसा उत्पाद बहुत जरूरी है, जिस में विटामिन ए, सी और ई हो, जो हमारी त्वचा को सुरक्षा दे, पोषित रखे और नमी प्रदान करे. इस के अभाव में मौसम के बदलने से जो आनंद आप के चेहरे पर दिखना चाहिए वह दिखाई नहीं पड़ता.
चार्मिस के साथ खुशनुमा सर्दी
इस रुखे मौसम को खूबसूरत बनाने के लिए ही चार्मिस का कोमल स्पर्श सब से अधिक जरूरी है, क्योंकि इस में मौजूद विटामिन ए हमारी स्किन के आसपास एक लेयर बना कर उसे बेजान होने से बचाता है, जबकि विटामिन सी त्वचा को अल्ट्रावौयलेट किरणों के प्रभाव से बचाता है. इस के अलावा त्वचा जवां, मुलायम होने के साथसाथ उस में कसाव भी आता है. विटामिन ई सब से पौपुलर विटामिन है, साथ ही यह एक प्रभावी एंटीऔक्सिडैंट भी है. यह त्वचा को ऐजिंग से बचाता है और इस की नमी को बनाए रखता है. अगर आप ने सर्दी में चार्मिस का नियमित इस्तेमाल किया, तो सर्दी के आनंद को और भी बढ़ा सकती है.
एहसास भरोसे का
चार्मिस क्रीम की ब्रैंड एंबैसेडर और अभिनेत्री काजोल जिन्होंने मां की भूमिका कई फिल्मों जैसे ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘कुछकुछ होता है’, ‘हैलीकाप्टर इला’ जैसी फिल्मों में बखूबी निभाई है और असल जिंदगी में दो बच्चों की मां भी हैं, कहती हैं कि आप की अच्छाई आप के चेहरे पर नजर आती है. यह बात मैं ने मां बनने के बाद समझी है. आप जान लें कि आप की ईमानदारी, अखंडता, दयालू होना, नैतिक साहस आदि से भी ऊपर आप का व्यवहार होता है, जो आप दूसरों के साथ करते हैं और आप के व्यवहार से ही लोग आप से निकटता बढ़ाते हैं यानी आप के व्यवहार से उन्हें आप की अच्छाई का एहसास हो जाता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन