त्वचा काली पड़ जाने पर अक्सर आपकी ब्यूटीशियन आपको ब्लीच करवाने की सलाह देती होगी. पर इसके प्रयोग से त्वचा में जलन, लाल चकत्ते तथा खुजली मचना आम बात है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लीच में मौजूद कठोर रसायन त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते. चलिए आज बात करते हैं ब्लीच की जलन से आखिर मुक्ति कैसे पाई जाए.
ब्लीच की जलन को इस तरह कम करें
- जब भी आप ब्लीच करवा कर आईं हो तो अपना मुंह ताजे पानी से धोएं. यह जलन को धीरे धीरे कम कर देगा. और ध्यान रखे की उस दिन कभी भी साबुन या लोशन का प्रयोग न करें.
- त्वचा पर जलन को कम करने के लिए उस पर बर्फ से मसाज करें इससे जलन कम हो जाएगी. आप चाहें तो एलो वेरा जेल को आइस् क्यूब ट्रे में जमा कर उससे मसाज करें.
- कभी भी ब्लीच करवाने के बाद सूरज की रौशनी में सीधे नहीं आना चाहिए वरना त्वचा मे जलन और खुजली बढ़ सकती है. इससे त्वचा और खराब हो सकती है. आपको ठंडे दूध में रुई भिगों कर अपने चेहरे को साफ करना चाहिए इससे राहत मिलती है.
- अपने चेहरे को नारियल पानी से धोएं क्योंकि यह एक प्राकृतिक ब्लीच बर्न उपचार है. इसका पानी चेहरे पर पड़े लाल दाग को तुरंत ठीक करता है.
- अगर आपको अपनी त्वचा अंदर से साफ और हाइड्रेटे रखनी है तो पर्याप्त कद्दू का जूस या फिर खीरे का जूस पीएं. इन उपायों को आजमाने के बाद आपकी त्वचा में कोई परेशानी नहीं आएगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और