हर दुल्‍हन के मन में ख्‍वाब होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे. उसके कपड़े, उसकी ज्वैलरी और हेयर स्टाइल सब बहुत ही परफेक्ट हो. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो  ये खबर आपके लिए ही है. आज कल बाजार में ऐसी बहुत सी ऐक्‍सेसरी आ रही है जो आपके पूरे अंग को ढंक दें. चाहे बात करें कंगन, मांग टीका, अंगूठी, ब्रेसलेट या इयर रिंग की, तो इन्‍हें आप लहंगे या सूट पर पहन कर आप सबका मन मोह सकती हैं.

अगर बालों में लगाये जाने वाली ऐक्‍सेसरीज की बात की जाए तो अधिकतर दुल्‍हने केवल मांग टीका ही लगाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल मांग टीका ही लगाया जा सकता है, इसके अलावा ऐसी बहुत सारी एक्‍सेसरीज उपलब्‍ध हैं, जो जूड़े या चोटी में लगाई जा सकती हैं. अगर आपको अपने बालों को सजाने के लिये टिप्‍स चाहिये तो आप नीचे दिये गए कुछ उदाहरणों को देख कर अपनी आने वाली शादी की तैयारियां कर सकती हैं.

साइड हेयर पिन

बाल चाहे बंधे हो या फिर खुले, उनमें अगर साइड हेयर पिन लगा दी जाए तो वे बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इस तरह की हेयर ऐक्सेसरीज आप अपने शादी के दिन भी ट्राई कर सकती हैं.

मोती वाली एक्‍सेसरी

आप अपने जूड़े को मोतियों से सजा सकती हैं. यह सिंपल भी लगती है और क्‍लासी भी.

गजरा

गजरा तो हर शादी में लड़कियां बालों में लगाती हैं. इससे बालों से अच्‍छी खुशबू आती है और आपका लुक भी काफी निखर कर आता है. इसके अलावा खुले गजरे के साथ साइड हेयर पिन, पतला सा मांग टीका और लंबे लटकते हुए इयररिंग आपके ब्राइडल लुक को पूरा करेगें.

ब्रोच हेयर पिन

यह हेयर पिन गोल आकार की है, जिसे बालों पर ब्रोच कि तरह लगाया जाता है.

फूलों का हेयर बैंड

अपने मन पसंद फूलों को आप अपने बालों में लगा कर हेयर बैंड बना सकती हैं.

ब्‍लैक पिन

वैसे तो ये काली पिन बालों को बांधने के काम आता है. लेकिन आप इससे कुछ अलग कर सकती हैं. इससे अपने आगे के बालों को ऊपर की ओर बांधिये और जूड़ा बना कर बालों में फूल लगा लीजिये.

बोरला

बोरला खासतौर पर राजस्‍थान में बहुत पहना जाता है. यह देखने में बहुत क्‍लासी लगता है और इसे पहनने से पूरा लुक ही चेंज हो जाता है.

स्‍टोन हेयर बैंड

ये स्‍टोन हेयर बैंड तब बहुत अच्‍छे लगते हैं जब इसे जड़े पर लगाया जाए.

मांग टीका

मांग टीका हर दुल्‍हन की पहली पसंद होती है. आप इसे सूट और लहंगे दोनों पर ही पहन सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...