मेकअप हर महिला के लिए बेहद ज़रूरी व एहम होता है. मेकअप की मदद से आप अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकते है और खुद कॉंफिडेंट फील कर सकते है. कई लड़कियां इसका इस्तिमाल अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती है तो कुछ अपने कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए. आप सभी को मेकअप करना तो आता ही होगा लेकिन क्या आपको यह पता है की हमें अपना मेकअप सीजन (मौसम) के हिसाब से किस तरह करना चाहिए. और जब बात आती है समर की तो आपको यह ज़रूरी ध्यान रखना चाहिए की आपको गर्मियों में किस तरह का मेकअप व प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए.

1. ग्लिटर स्मोकी ऑय

स्मोकी ऑय मेकअप तो हम अपने स्कूल व कॉलेज से करते हुए आ रहा है लेकिन आज के ट्रेंड और पहले के ट्रेंड में यह अंतर है की हम पहले मैट स्मोकी ऑय मेकअप करते थे और अब हम ग्लिटर स्मोकी ऑय मेकअप करते है. इस तरह का ऑय मेकअप शादी व नाईट पार्टी के लिए एक बेटर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- घुंघराले बालों को संवारना होगा आसान

2. रेड लिपस्टिक

पिछले साल हमने लिपस्टिक में कई एक्सपेरिमेंट किये है जैसे की पर्पल लिपस्टिक, स्पार्कल लिपस्टिक और फॉरएवर न्यूड लिपस्टिक. लेकिन इस समर सीजन रेड लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है, रेड लिपस्टिक हर ऑउटफिट और हर ऑकशन में अच्छे लगते है.  रेड लिपस्टिक काफी ब्राइट और वाइब्रेंट होते है और यदि आपको मिनिमल मेकअप पसंद है तो आप सिर्फ रेड लिपस्टिक लगाकर भी अपना लुक कम्पलीट कर सकते है. और सिर्फ फेस पर सनस्क्रीन लगाए.

3. नियॉन ऑयलाइनर

क्लासिक ब्लैक लाइनर तो हम सब हमेशा ही हर ऑकशन पर यूज़ करते है. समर सीजन में हमे वैसे भी नियॉन जैसे ही कलर पहनने और यूज़ करने चाहिए यदि आप नियॉन ऑयलाइनर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आँखे ब्राइट और सबसे हटके दिखेगी.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में रखें स्किन का ख्याल 

4. वेट एंड ग्लोई लुक

गर्मी में मेकअप की लेयर जितनी कम हो उतना अच्छा है, आप वेट एंड ग्लोई लुक में अपने नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करते हो, इसमें आपको 2-3 प्रोडक्ट्स के आलावा कुछ नहीं चाहिए होता है. आप अपने फेस पर सिर्फ कंसलीर लगाए जिससे की आप चेहरे पर छोटे-मोठे दाग  व धब्बें चुप जाये, कंसीलर के बाद आप ज़रा सा हाइलाइटर अपने चीक्स पर लगाए और लीजिये आपका  वेट एंड ग्लोई लुक तैयार है.  यदि आप ब्लश के दीवाने है तो बस अपनी इक्छा अनुसार ज़रा से पिंक ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह लुक आपके रोज़ाना ऑफिस व कॉलेज के लिए एक दम सही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...