हाथों की खूबसूरती में सब से अहम होता है नेल्स का खूबसूरत होना. यदि आप के नेल्स सुंदर नहीं हैं तो आप के हाथ ब्यूटीफुल नजर नहीं आएंगे. नेल्स को साफसुथरा रखने के साथसाथ जरूरी है उन का स्टाइलिश दिखना, क्योंकि आजकल नेल्स बढ़ाने के साथसाथ नेल आर्ट भी फैशन में काफी देखा जा रहा है. नेल आर्ट तो काफी चलन में है, लेकिन इस के साथ ही नेल्स की शेप्स काफी अट्रैक्ट करती हैं.
स्क्वेयर शेप फौर इन
कुछ समय पहले तक गर्ल्स ओवल शेप नेल्स रखती थीं, लेकिन अब उन्हें स्क्वेयर शेप में नेल्स रखना पसंद आ रहा है. इस नए आकार में नेल्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और ऐसे नेल्स पर नेल आर्ट भी बहुत अच्छी होती है.
आर्टिफिशियल नेल्स
- कुछ गर्ल्स के साथ यह समस्या होती है कि उन के नेल्स ज्यादा लंबे होने से पहले ही टूट जाते हैं. ऐसे में लंबे नेल्स का शौक रखने वाली गर्ल्स आर्टिफिशियल स्क्वेयर नेल्स यूज कर के भी काम चला लेती हैं.
- आर्टिफिशियल नेल्स क्व50 से 250 तक की रेंज में मार्केट में उपलब्ध हैं.
ध्यान दें
- नेल्स को शेप सुंदर ढंग से दें अन्यथा ऊबड़खाबड़ नेल्स काफी भद्दे नजर आते हैं.
- आप फाइलर से इन्हें एक प्रौपर स्क्वेयर शेप देने की कोशिश करें. धीरेधीरे ये अच्छी स्क्वेयर शेप ले लेंगे.
- नेल्स तभी सुंदर लग सकते हैं जब वे साफसुथरे हों, उन में गंदगी न हो.
- स्क्वेयर शेप में नेल्स काफी अट्रैक्टिव लगते हैं, लेकिन इन पर यदि आप नेल आर्ट कराएं तो ये और भी अट्रैक्टिव बन जाते हैं.
ब्यूटीफुल नेल्स के लिए टिप्स
- यदि आप नाखूनों की अच्छी ग्रोथ चाहती हैं तो इन्हें समयसमय पर ट्रिम कराती रहें.
- पार्लर में जा कर मैनीक्योर कराएं. यह नाखूनों के लिए जरूरी है. नाखूनों की फाइलिंग भी एक ही डाइरैक्शन में करें.
- नाखूनों को स्ट्रौंग बनाने के लिए एक दिन छोड़ कर लगभग 20 मिनट के लिए उंगलियों को औलिव आयल में डुबोएं.
- मौइश्चराइजर से नाखूनों की मालिश करें.
- खाने में भरपूर कैल्शियम वाली चीजें लें.
- पानी ज्यादा से ज्यादा पीने की कोशिश करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन