चेहरे पर मुंहासे, बंद पोर्स और गंदगी को दूर करने का स्टीम एक सबसे अच्छा और सरल उपाय है. अगर आप इसे घर पर ही करेगीं तो आप खुद ही अपने चेहरे के अनुसार किसी भी पार्लर वाली के मुकाबले इसे अच्छे से और सावधानी से भी कर सकती हैं.
आज हम इसी बारे में आपको जानकारी देगें कि आप घर पर खुद किस तरह से और कब स्टीम लें.
किस तरह करें स्टीमिंग –
- आप अपने घर में ही स्टीमर या केतली में भाप ले सकती हैं. इसके अलावा चाहें तो कोई गहरा बरतन भी आपके काम आ सकता है. अपने चेहरे को दूध या दही में डुबोई हुई रुई से साफ करें और फिर अपने चेहरे पर भाप लें.
- अपना चेहरा स्टीमर पर रख कर सिर को अच्छी तरह से बाथरूम टावल से ढंक लें जिससे भाप उडें नहीं और वह अंदर ही रहे. आप अपनी मर्जी अनुसार पानी में नींबू, जरूरी तेल या फिर फूल की पंखुडियों को भी डाल सकते हैं.
- अपने चेहरे को स्टीमर के पास ले जाएं पर ध्यान रखें की आपका चेहरा भाप से जले नहीं. अपनी आंखों को बंद करें और सांसों के द्वारा भाप अंदर खीचें. अगर पानी ज्यादा गर्म है तो अपने सिर को तुरंत उस पर से हटा लें और जब भाप सहने लायक हो जाए तो फिर दुबारा उसके पास आएं.
- 10 - 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. भाप लेने से मुंहासे फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाश होता है और त्वचा फिर से सांस लेने लगती है. घर पर भाप लेने से बेवजह की स्क्रबिंग करने से छुटकारा मिल जाता है.
- स्टीम लेने के कुछ एक दो दिन बाद मुंहासों से भरा हुआ चेहरा थोडा खराब लग सकता है. पर जैसे ही कुछ दिन गुज़र जाएगें तब आपका चेहरा देखने लायक हो जाएगा. आपके सारे दाग गायब हो जाएगें और चेहरा काफी साफ लगने लगेगा.
- अपने चेहरे पर कोई एसी क्रीम न लगाएं जिसमें तेल या डाई मिला हो. साथ ही ऐसी दवा न लें जिसमें ब्रोमाइड्स या आयोडीन हो.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और