सर्दियों की शुरुआत के साथ शादियों का मौसम भी आ गया है. ज्यादातर लोग गर्मी में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए सर्दियों में शादी करते हैं. हालांकि ठंड के चलते दुल्हनें बैकलेस ब्लाउज या चोली और शीयर फैब्रिक नहीं पहन पातीं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां कुछ स्टाइलिंग टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप ठंड से भी परेशान नहीं होंगी और स्टाइल में भी कमी नहीं आएगी.
चुनें ऐसा ब्लाउज
दुल्हन चाहे लहंगा चुने या साड़ी दोनों पोशाकों में ब्लाउज का रोल अहम होता है. सर्दियों का सीजन है तो बैकलेस चोली या ब्लाउज न पहनें बल्कि लौन्ग स्लीव्स वाले ब्लाउज पहनें जो ज्यादा से ज्यादा आपके शरीर को कवर कर ले. कढ़ाई और वर्क वाले ब्लाउज से आपको ट्रडिशनल और ग्रेसफुल लुक मिलेगा.
साड़ी के ऊपर जैकेट
ये स्टाइल बहुत यूनीक है और अभी हाल ही में ट्रेंड में आया है. आप किसी भी साड़ी के ऊपर जैकेट या कोटी पहन सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जैकेट आपकी साड़ी से मैच करती हुई होनी चाहिए.
दूसरे फंक्शंस के लिए चुनें अनारकली
मंगनी, संगीत या काकटेल जैसे फंक्शंस में चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ लान्ग अनारकली सूट पहनें. इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनें और दुपट्टा साइड में पल्लू की तरह भी कैरी कर सकती हैं. इस स्टाइल से आप ज्यादा से ज्यादा ढकी रहेंगी और साथ में ग्लैमरस लुक भी मिलेगा.
सर्दियों में चुनें ये फैब्रिक
सर्दियों के लिए आउटफिट का फैब्रिक समझदारी से चुनें. सिल्क, सैटिन, थिक जार्जट या वेलवेट सही रहता है. इसके अलावा अगर आप ब्रोकेड चुनती हैं तो ये कम्फर्ट के साथ ग्लैम का टच भी देगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स