गर्मियों के मौसम में कपड़ो से लेकर फुटवियर तक आप जो भी पहनती हैं, उससे भी आपकी त्वचा की देखभाल पर काफी असर पड़ता है. फैशन की बात करें तो कई बार महिलाओं के लिए यह तय करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि वे किन फैशन टिप्स को फौलो करें. किस तरह का और किस कलर का कपड़े पहने, लम्बी बाजू के कपड़े पहने या फिर स्लीव लेस. फुट वियर में वही पुराने काले कलर का सैंडल या जूती पहनें या फिर कुछ नया और फंकी कलर ट्राई करें. कई बार ये सब तय करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपकी मदद करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ये बेसिक फैशन टिप्स, जिसे अपनाकर आप खुद को स्टाइलिश लुक दें सकती हैं.
किस तरह के और कैसे कपड़ें पहनें
गर्मियों में आप किस तरह के कपड़ें पहनें ये तय करना काफी जरूरी है. गर्मियों में लूज कपड़े पहनना एक बढ़िया विकल्प है. जितना कम कपड़ा आपके शरीर से टच होगा उतना ही ज्यादा आपको कूल रहने का अनुभव होगा.
इसके अलावा कपड़े के फैब्रिक पर ध्यान दें और हो सके तो रेयान, पौलियेस्टर, नायलौन जैसे फैब्रिक्स को नजरअंदाज करें. फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों के लिए कौटन के कपड़े पहनना ही सबसे बेहतर विकल्प है. इसके अलावा हल्के और ठंडे जैसे गुलाबी, हरा, पीला, आरेंज आदि कलर्स पहनें.
फुल कवर
गर्मी में अक्सर खुद को कूल रखने के लिए लड़कियां कट-स्लीव या फिर शार्ट्स पहनने के बारे में सोचती हैं. लेकिन हो सके तो रोजाना इस तरह के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि स्किन को धूप से बचाना जरूरी होता है. इसका स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता.