गरमी हो या सरदी आप कभी लोशन लगाना नही भूलते. लोशन हमारी स्किन का मौइशचर को लौटाता है, लेकिन कभी-कभी यह स्किन के लिए आफत का कारण भी बन जाते हैं. जैसे अगर हम स्किन के लिए थिक लोशन खरीदते हैं, तो स्किन को चिपचिपा बना देती है. गरमियों में भी हमारी स्किन को मौइस्चर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप भी बिना अपनी स्किन के बारे में जानें गलत लोशन का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आप अपने लिए कैसे लोशन चुनें इसके लिए इन टिप्स का ध्यान जरूर रखें.
1. नौर्मल स्किन पर यूवी प्रौटेक्शन वाले लोशन का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन नौर्मल है तो आप पर सभी तरह के लोशन काम करेंगे, लेकिन ज्यादा थिक लोशन से बचने की कोशिश करें. गरमी में थिक लोशन्स से बौडी पर ज्यादा पसीना आने लगता है, जो स्किन को चिपचिपा बना सकता है. ऐसे लोशन चुनें जो स्किन को यूवी प्रॉटेक्शन दे, जिसके लिए बाजार में कई औप्शन्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल
2. औइली स्किन पर वौटर बेस्ड या जेल बेस्ड लोशन का करें इस्तेमाल
गरमियों में सबसे ज्यादा प्रौब्लम औइली स्किन वालों को होती है, क्योंकि अगर गलती से आपने गलत लोशन या मौइस्चराइजर चुन लिया तो यह आपकी स्किन को और भी औयली और चिपचिपा बना देगा, जो दिनभर आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा. इसके साथ ही औइली स्किन वालों को पसीना भी ज्यादा आता है तो बेहतर होगा कि ऐसा लोशन चुनें वौटर बेस्ड या जेल बेस्ड ज्यादा हो. चाहे तो ऐलोवेरा बेस्ड लोशन भी चुन सकते हैं जो स्किन को प्रौटेक्ट करने के साथ ही सूदिंग भी देगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन