बढ़ते तापमान की वजह से मेकअप को बचाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है. समर सीजन की समर क्वीन दिखने के लिए जरूरी है कि आप इस मौसम के रंग में खुद को ढाल लें और इसी के अनुसार मेकअप टिप्स आजमाएं. आज फास्ट लाइफ की भागदौड़ में परफैक्ट मेकअप की तमन्ना अधूरी रह जाती है.

आप इस हौट वैदर में हौट क्वीन दिखें, इस के लिए आप को बताए जा रहे हैं समर मेकअप के जरूरी टिप्स :

- गरमी के मौसम में त्वचा से पसीने के रूप में पानी व तेल का रिसाव अधिक होने से मेकअप त्वचा पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता. इसलिए मेकअप से पहले कूलिंग पैड या मलमल के कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े ले कर चेहरे व गरदन पर मलें.

- मेकअप से 10 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन लगाते ही पसीना आना शुरू हो जाता है, ऐसे में टिशू पेपर से थपथपा कर पसीना पोंछ लें.

- गरमी में लाइट प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इस के लिए बेस के तौर पर फेस पर टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें और उसे सैट करने के लिए टूवे केक अप्लाई करें.

- बेहतर होगा कि इस मौसम में पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाए, इसलिए ब्लशर व आईशैडो पाउडर फौर्म में ही इस्तेमाल करने चाहिए.

- आईशैडो के लिए पेस्टल कलर्स, जैसे बेबी पिंक, लैवेंडर, जेट ग्रीन, लाइट पीच आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.

- आई मेकअप के प्रोडक्ट्स, जैसे आइलाइनर, मसकारा, काजल आदि वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल करने चाहिए.

- लिक्विड बिंदी लगाने की आदत है तो सिर्फ वाटरप्रूफ बिंदी लगाएं या फिर इस मौसम के लिए स्टीकर बिंदी भी अच्छी रहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...