गरमी में अगर कोई फंक्शन आ जाए तो घर की 'फीमेल पंचायत' में एक ही मुद्दा गरम रहता है कि किस तरह का मेकअप हो, जो उन्हें ज्यादा समय तक फोटोजैनिक और फ्रैश बनाए रखे. फिलहाल यही मौसम भारत में आतंक मचाए हुए है और लौन, वटिकाएं, फार्महाउस, रिजौर्ट आदि किसी न किसी पारिवारिक समारोह के लिए सजे हुए हैं.

मेकअप न खराब होने की इसी समस्या पर डाइटीशियन और ब्यूटी ऐक्सपर्ट नेहा सागर ने कुछ ऐसे कारगर टिप्स दिए हैं, जिन पर अमल कर के आप किसी भी फंक्शन की 'सैंटर औफ अट्रैक्शन' बन सकती हैं :

गरमियों में मेकअप करने से पहले कलीनिंग, टोनिंग और मौश्चराइजिंग बहुत जरूरी है. यह स्किन टाइप के मुताबिक ही किया जाना चाहिए.

1.औयली स्किन पर वाटर बेस्ड मेकअप ही इस्तेमाल करें, औयल बेस्ड नहीं. मेकअप को सैट करने के लिए अच्छे ब्रांड का कौंपैक्ट पाउडर इस्तेमाल करें.

2. ड्राई या नौर्मल स्किन पर से पहले अच्छे से मौस्चराइजिंग कर के वाटर बेस्ड मेकअप करें तो अच्छा होगा. इस से मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.

3. दिन के समय अगर मेकअप करें तो क्लीजिंग, टोनिंग और मौस्चराइजिंग के बाद कम से कम 30 एसपीएफ का सनस्क्रीन जरूर लगाएं और उस के बाद ही मेकअप करें.

4. मेकअप को रीटच करने के लिए कौंपैक्ट पाउडर लगाएं और डैबिंग तकनीक इस्तेमाल करें. स्वाइप करने से मेकअप हट सकता है.

5. दिन के समय मैट आईशैडो इस्तेमाल करें. रात के मेकअप में शिमर या ग्लिटर आईशैडो लगा सकते हैं.

6. दिन में मैट लिपस्टिक और रात में क्रीमी मैट लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर ड्राई लिप्स हैं तो मैट लिपस्टिक लगाने से बचें और क्रीमी मैट, क्रीमी लिपस्टिक इस्तेमाल करनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...