आजकल स्लीव्स के डिजाइन भी काफी फैशन में है. क्रौप टौप, टीशर्ट, सूट और ब्लाउज आदि में स्लीव्स के नए पैटर्न इन दिनों दिखाई दे रहे हैं. आजकल स्लीवलैस लुक कम पसंद किये जा रहे हैं. कौटन फैब्रिक के साथ स्लीव्स में ज्यादा प्रयोग हो रहे हैं. रफल्ड, प्लीटेड कफ नए अंदाज में कपड़ों के साथ जोड़कर उन्हें स्टाइलिश लुक दिया जा रहा है.

रफल्ड स्लीव्स कफ

यदि आप बड़े चैक्स वाले कपड़े पसंद करती हैं तो कमर और स्लीव्स में रफल्ड प्लीट पैटर्न आजमा सकती हैं. स्लीव्स की लंबाई को एल्बो तक रखा जा सकता है. इसे आप डेनिम स्कर्ट और वाइट स्नीकर्स के साथ कैरी कर सकती हैं. यदि आप आफ शोल्डर लुक चाहती हैं तो ओपन स्लीव्स चुनें. इसमें एक कट होता है, जो शोल्डर्स को बाहर दिखाता है.

क्रोशे पैनल स्लीव्स

आजकल हेमलाइन और स्लीव्स पर क्रोशे कटआउट पैनल काफी ट्रैंड में है. इसमें स्लीव्स को नीचे से फ्लेयर्ड रखा जाता है. प्लेन टौप या ब्लाउज के साथ यह पैटर्न बेहद अच्छा और क्लासी दिखता है. इस आउटफिट को आप स्किनी जीन्स के साथ पेयर कर सकती हैं.

प्लीट फ्लूटेड स्लीव्स

कैजुअल परिधान में स्लीव्स को शानदार दिखाने का स्टाइल प्लीट फ्लूटेड स्लीव्स हो सकता है. यह आपके परिधान को काफ्तान का लुक भी देता है. आप चाहें तो स्लीव्स को शौर्ट रख सकती हैं या फिर थ्री-फोर्थ लंबाई तक भी ले जा सकती हैं. यह पैटर्न कौटन के साथ ही सिंथेटिक फैब्रिक के साथ भी अच्छा लगेगा.

VIDEO : ट्रांइगुलर स्ट्रिप्स नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...