जब बात पैरों की देखभाल की हो, तो गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनने चाहिए. इस मौसम में मुलायम चमड़े से बने फुटवियर पैरों के लिए सबसे अनुकूल होते हैं. इस तरह के फुटवियर को पहनने के बाद आपके पैरों से दुर्गंध आने और संक्रमण होने की संभावना बेहद कम रहती है. बाजारों में मुलायम चमड़े से बने फुटवियर्स की काफी वैराइटीज मौजूद हैं.

ट्रेंडी सैंडल

गर्मियों के मौसम में कैंडी कलर के डिजाइन काफी फैशन में रहते हैं. किसी भी तरह की पार्टी के लिए इस तरह के फुटवेयर बाजार में मौजूद हैं. गुलाबी, पीच, नारंगी के अलावा कई रंगो में मौजूद हैं. स्ट्रेप, रिबन स्ट्रेप, बीड्स, लटकन और रेशमी धागे के गुच्छे से सजे हुए सैंडल्स समर आउटफिट के साथ आपको एक कूल लुक देंगे.

प्रिंटेड फ्लैट्स

यदि आप हाई हील से ज्यादा फ्लैट्स पहनने में सहज महसूस करती हैं. तो आपको स्टाइल के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है. बाजार में फ्लैट, लेकिन स्टाइलिश फुटवियर मौजूद हैं. ये प्रिंटेड फ्लैट्स आपको गर्मी में स्टाइल के साथ कम्फर्ट लुक भी देती है. आपको आपकी ड्रेस के हिसाब से कई प्रिंट्स में मिल जाएंगे.

कलरफुल हील्स

यदि आपको हील पहनना काफी पसंद है, तो आपके लिए इस मौसम में कलरफुल हील्स मौजूद हैं, जिन्हें प्लेन टी-शर्ट और जींस के साथ कैरी कर सकते हैं. हरे, बैंगनी और पीले रंग के साथ मिक्स एंड मैच कलर में भी  हील्स मौजूद हैं.

हाई ग्लेडिएटर सैंडल

गर्मियों में शौर्ट, मिनी स्कर्ट को पहनना लड़कियां अधिक पसंद करती है. इन ड्रेस के साथ पैरों के ऊपरी हिस्से तक आने वाली हाई ग्लेडिएटर सैंडल भी इस मौसम के लिए काफी अच्छा और कूल लुक देगी. इस तरह के फुटवियर को कैजुअल मौकों पर पहना जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...