मुल्तानी मिट्टी, जिसे फुलर अर्थ के रूप में भी जाना जाता है, न केवल एक, दो या तीन बल्कि कई लाभ देती है. यह आपकी स्किन से लेकर आपके बालों तक हर जगह अद्भुत काम करती है. यह प्राकृतिक और अफोर्डेबल ब्यूटी इनग्रीडिएंट दशकों से हमारी विरासत रहा है. कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी मम्मी, दादी और उनकी दादी के श्रृंगार के पिटारे में केवल एक ही प्रोडक्ट था और वह था मुल्तानी मिट्टी. हालांकि मुल्तानी मिट्टी के फायदे बहुत हैं, लेकिन आज हम कुछ प्रमुख फायदों पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप इसे अपनी स्किन को स्वस्थ बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
ड्राई एक्सफोलिएटिंग बॉडी स्क्रब
मुल्तानी मिट्टी अपनी क्लींजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जानी जाती है. नेचुरल बॉडी स्क्रब बनाने के लिए इसे दलिया के साथ मिलाएं, पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त पानी मिलाएं और इसे अपने शरीर पर रगड़ें. आपकी स्किन निश्चित रूप से नरम और पोषित महसूस करेगी.
ये भी पढ़ें- 90’s के मेकअप ट्रेंड को फौलो करती हैं सुहाना खान, लिप लाइनर लगाकर जीतती हैं फैंस का दिल
ऑयली स्किन के लिए एक गिफ्ट
क्या आप भी अपनी नाक और टी-जोन के आसपास जमे तेल से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी यहां आप का समाधान है. इसे टमाटर के रस के साथ मिलाएं. एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए सूखने दें और धो लें फिर देखिए जादू. टमाटर एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है जबकि मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल को सोख लेती है.
स्किन का डाक्टर
मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक तत्त्व है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यह आप को पिंपल्स, पिगमेंटेशन और स्किन की जलन से छुटकारा पाने में मदद करती है. बाजार में इन दिनों मुल्तानी मिट्टी बेचने वाले बहुत सारे ब्रैंड हैं, लेकिन आप केवल वही मुल्तानी मिट्टी खरीदें जिसमें कोई मिलावट न हो या पहले से कोई इनग्रीडिएंट मिक्स न हो और अगर आप पाउडर फॉर्म में मुल्तानी मिट्टी खरीदेंगे तो और अच्छा है. इससे आपकी मेहनत और टाइम दोनों बचेगा. आप इसे अपने पसंदीदा इनग्रीडिएंट के साथ मिला सकते हैं, जो आपकी स्किन की जरूरतों के अनुसार हो.
गर्मियों के लिए वरदान
मुल्तानी मिट्टी का सही उपयोग आपके चेहरे पर बेमिसाल चमक ला सकता है यहां तक कि भीषण गर्मियों में भी. पुरुष और महिलाएं दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी पाउडर को एक कटोरे में लें, इसे गुलाब जल के साथ मिलाएं, एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अपने हाथों से या ब्रश की मदद से लगाएं. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ब्रेड और बटर की तरह होते हैं, साथ में हमेशा स्किन के लिए कमाल करते हैं. इसे 10-15 मिनट तक रखें और पानी से धो लें. आपकी स्किन तुरंत चमकदार और ताजा दिखेगी.
ये भी पढ़ें- ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या
यह जादुई मिट्टी गुणों से भरी हुई है. लोग अकसर स्किनकेयर के लिए कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, जबकि वे केवल मुल्तानी मिट्टी/फुलर अर्थ, जो आसानी से उपलब्ध है और जेब पर हलका पड़ता है, के इस्तेमाल से एक सुंदर, पोषित और साफ स्किन पा सकते हैं.