मेकअप के तरीके, नए नवेले फैशन ट्रेंड्स, त्वचा की देखभाल के बेहतरीन नुस्खे, साथ ही और भी बहुत कुछ. देशभर के घरों में टाटा स्काई ब्यूटी ला रहा है उद्योग के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों के साथ खूबसूरती के नुस्खे. इस त्योहारी मौसम में भारत के अग्रणी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म टाटा स्काई ने सुनील शेट्टी के मालिकाना हक वाले एफदकाउच (एफटीसी) ब्यूटी स्टूडियो के साथ मिलकर अपनी ताजातरीन इंटरैक्टिव सेवा की शुरुआत की है.

टाटा स्काई ब्यूटी खूबसूरती के ऐसे हुनरमंद जादूगरों को आपके घर लाएगा, जो आपके पसंदीदा कलाकारों को अपने जादू के सहारे सितारों में तब्दील करते हैं. इस तरह मेकअप, त्वचा की देखभाल व नए नवेले फैशन ट्रेंड्स से जुड़े बिलकुल आसान व घर पर आजमाने योग्य नुस्खे और तरकीबें आपसे केवल एक बटन की दूरी पर होंगी.

टाटा स्काई ब्यूटी की लान्चिंग के अवसर पर टाटा स्काई में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पल्लवी पुरी ने कहा, “टाटा स्काई ने हमेशा ऐसी इंटरैक्टिव सेवाएं लान्च की हैं जो इसके ग्राहकों को अपनी रुचि के क्षेत्रों में कुछ नया सीखने, आगे बढ़ने व बेहतर बनने को प्रेरित करती हैं. टाटा स्काई ब्यूटी को ग्रूमिंग, स्टाइलिंग व केयर के घर पर आजमाने योग्य कौशल बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है व यह महिलाओं को हमेशा खूबसूरत दिखने व आत्मविश्वास से लबरेज रहने को प्रेरित करेगा. आत्मविश्वास के इस स्रोत के निर्माण के लिए टाटा स्काई ने एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ साझेदारी की है जो इस सेवा तक ब्यूटी व फैशन के क्षेत्रों से जुड़े नामी गिरामी विशेषज्ञों को लाएगी.”

एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के सहयोग से टाटा स्काई ब्यूटी ख्याति प्राप्त मेकअप विशेषज्ञों व स्टाइलिस्ट्स, जैसे भरत एंड डॉरिस, अम्बिका पिल्लई, सुभाष सिंह, शैन मू, आलिम हकीम, अंजू मोदी, तरुण टहिलियानी, कविता भारतीय, पायल जैन तथा स्किन केयर विशेषज्ञों, जैसे डॉ. स्वाति माहेश्वरी की मदद से आपके लिविंग रूम में बॉलीवुड का आकर्षण पेश करेगा. इस सेवा से सोशल मीडिया के फनकार, जैसे श्रुति आनंद, नूरीन शा, हेशा चीमा, आदि भी जुड़े हैं.

सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने इस मौके पर कहा, “टाटा स्काई के साथ फिटनेस एंड एक्टिंग अड्डा की शुरुआत करने के बाद एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ टाटा स्काई की इस साझेदारी से मुझे बहुत उम्मीदें हैं. ये ऐसी सेवा है जिसे देश के हर घर में सराहा व उपयोग किया जायेगा.”

यह आज की तारीख में अकेली सेवा है जो चैबीसों घंटे ब्यूटी, मेकअप, फैशन व स्किन केयर से जुड़ी जानकारी 24×7 लगातार उपलब्ध कराती है. इसकी एक अनूठी विशेषता है किड्स स्पेशल सेगमेंट, जो हेयरस्टाइल्स व फैशन ट्रेंड्स से जुड़े सुझाव व नवीनतम जानकारियां देता है. इस सेवा में हर रविवार एक खास शब्द चित्र ‘जिंदगी खूबसूरत है’ व एक कार्यक्रम ‘सास, बहू और ब्यूटी’ भी शामिल होंगे जो ग्राहकों को टीवी सितारों की रोजाना की जिंदगी में झांकने का मौका देंगे.

एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहसंस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय वत्स ने कहा, “एफटीसी में हमारा लक्ष्य हमेशा नवीन कंटेंट बनाने व अपने ग्राहकों की हमारी सेवाओं तक आसान पहुंच बनाने का रहा है. इस विचार का विस्तार कर हम एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ टाटा स्काई ब्यूटी की शुरुआत करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं जिससे फैशन व ब्यूटी के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की मदद से दर्शक सीखकर व सशक्त बनकर स्वयं की खूबसूरती नए सिरे से खोज पाएंगे.”

टाटा स्काई के ग्राहक इस सेवा का लाभ प्रति माह 59 रुपए की दर से चैनल नंबर 119 पर उठा सकते हैं, साथ ही यह टाटा स्काई मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगी. टाटा स्काई के पास 15 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं, जैसे टाटा स्काई फिटनेस, टाटा स्काई एक्टिंग अड्डा, टाटा स्काई डांस, टाटा स्काई कुकिंग, टाटा स्काई इंग्लिश, टाटा स्काई वैदिक मैथ्स, टाटा स्काई कॉमेडी, टाटा स्काई क्लासिक सिनेमा, टाटा स्काई जावेद अख्तर, टाटा स्काई म्यूजिक प्लस आदि.

टाटा स्काई

टाटा स्काई लिमिटेड (टाटा स्काई) टाटा संस और ट्वेंटीएथ सेंचुरी फॉक्स का संयुक्त उपक्रम है. 2001 में बना और 2006 में सेवाएं लॉन्च की, टाटा स्काई भारत का प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जो पे टीवी और ओटीटी सेवाएं प्रदान करता है. दुनिया में किसी भी बजट, किसी भी समय और कहीं भी, सबसे अच्छी सामग्री को जोडने के उद्देश्य से, टाटा स्काई कई उत्पादों और सेवाओं को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है, जिसने देश में ग्राहकों के टीवी देखने के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया.

टाटा स्काई एचडी सेट टॉप बॉक्स सेगमेंट में अग्रणी रहा है और आज इस श्रेणी में उसके पास महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है. यह दर्शकों के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी सामग्री की पेशकश को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न शैलियों और भाषाओं में नए चैनलों और प्लेटफॉर्म सेवाओं को जोड़ रहा है. 18 मिलियन कनेक्शन के साथ टाटा स्काई की सेवाएं वर्तमान में 2 लाख शहरों में उपलब्ध हैं.

एफदकाउच

एफदकाउच (एफटीसी) के नाम से संचालन कर रही एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक ऑनलाइन वैश्विक मंच है, जो मनोरंजन उद्योग में प्रतिभाओं, नियोक्ताओं व सेवा प्रदाताओं को जोड़ता व उनमें संपर्क स्थापित करता है. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी द्वारा स्थापित व कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा द्वारा अक्टूबर 2016 में सहस्थापित एफटीसी के पास फिलहाल 80 से अधिक देशों से 35000 से अधिक प्रतिभाएं व फिल्मों, टीवी, विज्ञापनों, नाटकों, लाइव कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में कार्य प्रदान करने वाले 500 नियोक्ता हैं. यह मंच मनोरंजन उद्योग में अभिनय, संगीत, पटकथा लेखन, निर्देशन, नृत्य, आदि क्षेत्रों में नई व स्थापित प्रतिभाओं को प्रमाणित नियोक्ताओं व परियोजनाओं से सीधे जुड़ने का मौका देकर काम खोजने व पाने की प्रक्रिया को सरल बनाता है.

एफटीसी का ऑरिजिनल प्रोडक्शन स्टूडियो के नाम से एक और विभाग है जो एक नव युगीन कंटेंट विकसित करने वाली कंपनी है. यह डिजिटल, डीटीएच, टीवी व फिल्मों जैसे विविध मंचों पर आवश्यकतानुसार कंटेंट रचने में विशेषज्ञता रखती है. अत्याधुनिक आधारभूत संरचना व कंटेंट प्रकाशन और वितरण सहयोगियों के वैश्विक तंत्र के साथ हमने स्वास्थ्य, अभिनय, ब्यूटी व लाइफस्टाइल जैसी विभिन्न शैलियों में 2000 से अधिक घंटों का मौलिक कंटेंट निर्मित किया है.

एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो

टाटा स्काई पर आज की भारतीय महिलाओं की ब्यूटी, फैशन व लाइफस्टाइल से जुड़ी इच्छाओं व महत्वाकांक्षाओं पर केंद्रित भारत की पहली सेवा है. एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो खूबसूरती से जुड़े सुझावों, नवीनतम ट्रेंड्स व फैशन से जुड़ी सलाह, स्टाइलिंग तकनीकों व घर की साज सज्जा के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. प्रत्येक दर्शक को खुशी व आत्मविश्वास प्रदान करने और सशक्त बनाने की यही कुंजी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...