चाहे आप की वैडिंग का मौका हो या फिर आप को किसी पार्टी में जाना हो या फिर आप के बैस्ट फ्रैंड की मैरिज हो, आप खुद को हट कर लुक देने की इच्छा जरूर रखती होंगी. ऐसे में नायका द्वारा बताई गई किट आप के लिए गेम चेंजर का काम करेगी.

नायका द रौयल अफेयर कौंबो

nykaa

अगर आप इस फैस्टिव सीजन में ब्राइडल लुक पाना चाहती हैं तो आप के लिए नायका द रौयल अफेयर कौंबो किट बड़े काम का साबित होगा. इस किट को मेकअप ऐक्सपर्ट द्वारा डिजाइन किया गया है ताकि आप एक किट से ही अपने लिप्स, नेल्स और आंखों को संवार सकें.

इस कौंबो पाउच में चार लिपस्टिक शैड्स न्यूड, पिंक, रैड और पीच हैं, जो आप के लिप्स को अलग ही टच देने का काम करेंगे. साथ ही आइब्रो पेंसिल, लिक्विड लाइनर और काजल का कौंबिनेशन आप की आंखों को हट कर व हौट लुक देने का काम करेगा.

आप भी चाहेंगी कि जब भी कोई आप के हाथ देखे तो देखता ही रह जाए. इस के लिए इस किट में चार नेल शैड्स भी हैं जो आप के हाथों की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करेंगे.

ग्लोबल ब्यूटी सीक्रेट्स ब्राइडल किट

nykaa

शादी के दिन कौन सी दुल्हन नहीं चाहेगी कि उस की ऊपरी सुंदरता दिखने के साथसाथ उस की स्किन अंदर से भी महके, उस के बाल अलग ही अट्रैक्शन दें. इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप ग्लोबल ब्यूटी सीक्रेट ब्राइडल किट ले सकती हैं.

इस किट में चौकलेट और वोल्नट सोप, इंडियन रोज ऐंड केवड़ा बौडी मिस्ट व टरकिश रैसोल क्ले हेयर मास्क है, जिस में कौफी की मौजूदगी स्किन को पोषण देने के साथसाथ ग्लो लाने का काम करेगी. तो फिर अपनी ब्राइडल किट में इसे डालना न भूलें.

लौरियल पेरिस दीपिका पिक

nykaa

एकदम से खुद को रैडी करना कोई ईजी टास्क नहीं. लेकिन नायका बताता है कि लौरियल पेरिस दीपिका पिक के साथ आप भी दीपिका पादुकोण की तरह खुद को मिनटों में तैयार कर हट कर लुक दे सकती हैं. क्योंकि लोरियल पेरिस का शिमरी ब्लू पाउच, जिस में हाइली पिगमैंटेटिड आईशैडो पेंट, आईलाइनर व मैट लिपस्टिक है, जो पूरे दिन स्टे रहने के साथ आप के लुक को बिगाड़ेगी नहीं. तो फिर इंतजार किस चीज का. आप आपनी कैट आइज व मैट पाउट से छाएं हर जगह.

लेक्मे गोल्ड ऐशैंशियल कौंबो

nykaa

क्या आप नहीं चाहेंगी कि मेकअप किट में सारी चीजें हों, ताकि आप खुद को जैसा मर्जी लुक झट से दे पाएं. इस के लिए नायका बताता है लेक्मे गोल्ड ऐशैंशियल कौंबो के बारे में, जिस में मेकअप प्रोडक्ट्स से ले कर आईशैडो प्लेट तक है. इस आईशैडो प्लेट को फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया है. इस से आप स्मोकी से ले कर नौर्मल टच दे पाएंगी. सोचिए, क्या इस से बेहतर कुछ हो सकता है.

मैबलिन न्यूयार्क ब्राइडल किट – लाइट

nykaa

अगर आप मेकअप के साथ खेलना शुरू करना चाहती हैं तो ये आप के लिए अच्छा औप्शन है. इस के लिए नायका बताता है कि आप मैबलिन न्यूयार्क ब्राइडल किट – लाइट का चयन करें. क्योंकि इसे ग्लोबल ऐंबैसेडर्स ने लाइट स्किन टोन को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है.

एक गोल्ड लुक टोंड पाउच, जिस में डार्क ब्लैक जैल लाइनर आप को विंग्ड लुक देने का काम करेगा. साथ ही लिपस्टिक और आईशैडो आप को परफैक्ट लुक देंगे.

इस किट में आप को मिलेगा…

नायका डौल्ड अप लुक इन ए बैग

nykaa

अगर आप पिंक लुक चाहती हैं तो पिक करें नायका डोल्ड अप लुक इन अ बैग. इस में लिपस्टिक की सिंगल कोटिंग आप को सौफ्ट मैट पिंकी लुक देने का काम करेगी. साथ ही ब्लैक आईलाइनर व नेलपेंट का कौंबिनेशन क्यूट बार्बी लुक देने के लिए काफी है.

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...