दिन में तो आप ने अपनी स्किन की देखभाल कर ली लेकिन रात में क्या? बिना नाइट क्रीम लगाए बैड पर जा रही हैं तो आप अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख रही. नाइट क्रीम रात के समय स्किन की गहराइयों में जा कर स्किन की धूलमिट्टी और अशुद्धियों को साफ करती है व उसे निखारती है. बाजार में बहुत सारी नाइट क्रीमें उपलब्ध हैं और उन के अलगअलग फायदे हैं. ऐसी कोई भी नाइट क्रीम नहीं है जिस के अंदर सारे गुण पाए जाते हों. वहीं, हमारी स्किन भी एक तरह की नहीं होती है. इसलिए अकसर नाइट क्रीम चूज करने में दिक्कत आती है. तो चलिए बताते हैं आप को सही नाइट क्रीम चुनने का तरीका ताकि आप को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
सूदिंग इफैक्ट के लिए :
ज्यादा वक्त के लिए घर से बाहर रहना हो और स्किन धूप झेलती हो तो आप की स्किन को एक रिलैक्सिंग और सूदिंग इफैक्ट वाली नाइट क्रीम की जरूरत है. ऐसे में एलोवेरा जैल युक्त नाइट क्रीम बैस्ट है. एलोवेरा स्किन की सूजन कम कर शांत और रिलैक्सिंग एहसास करवाता है.
नैचुरल हाइड्रेशन के लिए :
रूखी और ड्राई स्किन के साथ प्रौब्लम होती है कि सोते समय स्किन हाइड्रेशन खो देती है जिस से सुबह उठने पर स्किन में टाइटनैस आ जाती है. ऐसे में ऐसी नाइट क्रीम चुनी जाए जिस में हाइलूरोनिक एसिड शामिल हो क्योंकि यह स्किन के नैचुरल हाइड्रेशन को बूस्टअप करने और उसे मैंटेन रखने में मदद करता है. अगर लंबे समय तक हाइलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जाए तो इस में स्किन को हाइड्रेट रखने की इनबिल्ट कैपेसिटी में सुधार होता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन