अगर आप को मेकअप करना पसंद है, तो आप ने मेकअप कीट में लिपस्टिक के कई शेड्स रखी होंगी. आप ने एक से ज्यादा ब्रैंड्स के लिपस्टिक भी अपने होंठों पर अप्लाई किया होगा. यह सब से कौमन कौस्मेटिक है, जिसे हर लड़की अपने पर्स में जरूर रखती है.

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक इस्तेमाल करना सब से आसान तरीका है, लेकिन कई बार लिपस्टिक का चुनाव करना भी एक बड़ी परेशानी होती है. ऐसे में हम यहां लिपस्टिक के कुछ ब्रैंड्स के बेहतरीन शेड्स के बारे में बताएंगे, जो आप के स्किनटोन के ऊपर सही मेल खा सकते हैं :

मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की खासियत होती है कि यह लंबे समय तक आप के होंठों पर टिक सकती है. अगर आप दिनभर के लिए कहीं बाहर जा रही हैं, तो होंठों पर ये लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं. हालांकि इस का इस्तेमाल करने से पहले कुछ मिनटों तक होंठों को हाइड्रेट करें, इस के बाद ही मैट लिपस्टिक लगाएं.

Maybelline सैंसेशनल लिक्विड मैट लिपस्टिक

यह लौंग लास्टिंग मैट लिपस्टिक है। इसे अप्लाई करना भी आसान है। यह आप के होकठों को परफैक्ट लुक देगा. इस प्रोडक्ट को अप्लाई करने का सब से बड़ा फायदा है कि यह आप के होंठों को हाइड्रेटेड रखेगा.

इस की कीमत करीब ₹300 है। आप इसे औनलाइन भी और्डर कर सकती हैं. इस की रेटिंग 4 स्टार है.

Max Factor Colour Elixir वैलवेट मैट लिपस्टिक

यह लिपस्टिक होंठों को क्रीमी टैक्सचर देता है. इसे लगाने से आप के होंठ नहीं सूखेंगे. होंठों के मखमली मौइस्चराइजिंग के लिए यह मैट लिपस्टिक बेहतर औप्शन है. इस की कीमत ₹800 है.

Praush Beauty Plush मैट लिपस्टिक – Wine O’ Clock

Praush की मैट लिपस्टिक हर स्किनटोन पर सूट करती है. यह होंठों पर लंबे समय तक टिका रहता है और आप के होंठों को हाइड्रैटेड फिनिशिंग देगा. यह आप को वाइन कलर में मिल जाएगा, जो आजकल ट्रैंड में है. इस लिपस्टिक की कीमथ ₹630 है.

क्रीमी लिपस्टिक

यह मैट लिपस्टिक की तुलना में होंठों को अधिक देर तक मौइश्‍चराइज रखता है. यह लौंग लास्टिंग भी है. अगर आप गरमी के मौसम में इस लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो इसे फ्रिज में रख सकती हैं.

Faces Canada वैटलेस क्रीमी लिपस्टिक

इस में आप को लिपस्टिक के कई तरह के शेड्स मिल जाएंगे और हर स्किन टाइप के लिए यह उपलब्ध है. यह आप के होंठों को क्रीमी टैक्सचर देगा.

आमतौर पर Faces Canada वैटलेस क्रीम विटामिन ई से भरपूर होता है. यह होंठों को मलाईदार, चिकनी और चमकदार बनावट देता है. यह शीया बटर, जोजोबा तेल और बादाम के तेल से बनाया जाता है. इस लिपस्टिक की कीमत ₹200 है.

Daily Life Forever52 सैंसेशनल लिप (क्रीमी कारमेल -010)

यह स्मजप्रूफ लिपस्टिक है। यह वाटरप्रूफ भी है. इस की खुशबू भी काफी अच्छी है. यह हाइड्रैटिंग और लंबे समय तक चलने वाली क्रीमी कारमेल लिपस्टिक है. इस की भी रेटिंग 4 स्टार है और कीमत ₹400 है.

ग्लौसी लिपस्टिक

ग्लौसी लिपस्टिक होंठों को शाइनी लुक देता है. अगर आप के होंठ सूखते हैं, तो ग्लौसी लिपस्टिक बेहतर औप्शन है. इस से आप के होंठों को सेमी शीयर लुक मिलता है. ग्लौसी लिपस्टिक लेने के लिए आप इन ब्रैंड्स को चूज कर सकती हैं :

डीप पिंक शेड ग्लौसी लिपस्टिक
यह आप के होठों की ब्राइटनैस को बढ़ाता है। इस से आप को मखमली एहसास होगा और यह लंबे समय तक होंठों पर टिका भी रहेगा. इस की कीमत ₹300 है।

GREY ON Glossy लिपस्टिक 87 बैंगनी पिंक (गुलाबी)

यह लिपस्टिक हर स्किनटाइप के लिए उपलब्ध है. इसे होंठों पर लगाना भी आसान है और ज्यादा देर तक टिका भी रहेगा. इसे होंठों पर अप्लाई करने से स्मूद टच मिलेगा. यह आप को ₹200 में मिल जाएगा.

SUGAR Cosmetics पार्टनर इन शाइन ट्रांसफरप्रूफ ग्लौसी लिपस्टिक

यह हाई ग्लौसी लिपस्टिक है. इस में आप को लाल, जुराब और गुलाबी जैसे कई शेड्स मिल जाएंगे. अगर आप बोल्ड या ब्राइट कलर चूज करना चाहती हैं, तो इस में आप को ये शेड्स मिल जाएंगे. यह ग्लौसी लिपस्टिक 24 घंटे होंठों पर टिके रहने का दावा करता है. इस ग्लौसी लिपस्टिक की कीमत ₹700 है.

#कीमतों में बदलाव बाजार के अनुसार संभव हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...