अपने आप को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. कभी तरहतरह के फेशियल, फेस मास्क और फेशियल टूल्स तो कभी घरेलू नुस्खे के नाम पर हल्दी बेसन का पेस्ट हम अपने चेहरे पर लगा लेते हैं. यहां तक कि हम स्किन केयर ट्रीटमेंट लेने से भी नहीं हिचकिचाते. लेकिन क्या सारी खूबसूरती सिर्फ चेहरे में ही बसती है. शरीर के बाकी हिस्से भी हमें खूबसूरत दिखने में उतनी ही मदद करते हैं जितना की फेस. इसलिए हमें उनपर भी ध्यान देना चाहिए. इसी कड़ी में आज हम आप को कुछ ट्रैंडी फुट केयर प्रोडक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं.

1 . फुट मास्क

क्या हो अगर हम आप से कहे कि आज हम आप को पेडिक्योर में लगने वाला समय और पैसे बचाने का उपाय बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं मार्केट में आने वाले फुट मास्क की. अब तक हम ने सिर्फ फेस मास्क सुना था लेकिन अब मार्केट में ऐसे कई मास्क आ रहे हैं जो आप के फुट के लिए बहुत उपयोगी है. पेडी ब्राइट फुट मास्क, O3+, टोनीमोली पीलिंग मास्क, माउन टेनर फुट मास्क, इनीस फ्री फुट मास्क, पेट्रीटफी ड्राई इनसेंस फुट पैक, स्माइल फुट पीलिंग मास्क, एजैय फुट मास्क, लस्का ड्रमा पीलिंग मास्क, हाउस ऑफ ब्यूटी फुट मास्क, केयर स्मिथ, शायनी फुट सुपर पीलिंग ऐसे ही कुछ फुट मास्क है जो आप की फुट केयर में आप की हैल्प करेंगे. आप इन्हें कई औनलाइन शौपिंग साइट जैसे मिंतरा, नायका, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पर्पल और इन ब्रांड की खुद की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Foot washing in spa before treatment. spa treatment and product for female feet and hand spa.

2. कैलस रिमूवर टूल्स

फुट के देखभाल की बात हो और कैलस रिमूवर टूल्स की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मार्केट में आने वाले कैलस रिमूवर टूल्स की बात करे तो बड़ीबड़ी कंपनियां अपने ब्रांड के ऐसे टूल्स निकाल रहे हैं. केयर स्मिथ ब्लूम रिचार्जजेबल कीमत 1000, लाइफ लौंग सौफ्ट स्किन कैलस रिमूवर इस की कीमत भी 1000 है और ये दोनों अमेजन पर उपलब्ध है. इस के अलावा एगारो, विनस्टोन, हैवल्स, बाबिला, प्रोटच, सीमिनो, पिन स्टोन, स्मूथ फीट जैसे ब्रांड के भी कैलस रिमूवर मार्केट में आते हैं. इन की कीमत ब्रांड और क्वालिटी पर डिपेंट करती है. ये आप को नायका, अजियो, मिंतरा और फिल्पकार्ट जैसी शोपिंग साइट पर मिल जाएंगे. ये कैलस रिमूवर टूल्स आप को बिलिक्टि, बिग बास्केट जैसे चंद मिनटों में डिलीवर करने वाले डिलवरी पार्टनर पर भी आसानी से मिल जाएंगे.

3. फुट क्रीम

पैरों की सही देखभाल के लिए फुट क्रीम बहुत जरूरी है. ये फड़ी एडियों को हील करने का काम करती है. मार्केट में कई ब्रांड की फुट क्रीम आती है जैसे हिमालया सौफ्ट हील क्रीम, वेदिकलाइन सौफ्ट हील क्रीम, माट्रा फुट केयर क्रीम, फिक्स ड्रमा फुट क्रीम, काया डीप नरिश फुट क्रीम, द मौम्स कंपनी फुट क्रीम, अरौमा मैजिक फुट क्रीम, फिक्स ड्रमा, केमिस्ट एट प्ले, ग्लोबल क्रैक क्रीम, कैलेस कुशन फुट केयर क्रीम, बोरोप्लस, बोरोलिन. ये क्रीमस बजट फ्रैडली भी है. इन क्रीमस को ऐसे इंग्रीडियंस से बनाया जाता है जो फटी एडियों को रिपेयर करने का काम करती है.

4. सिलिकौन जेल हील सौक्स

सिलिकौन जेल हील सौक्स आप की एड़ी की हड्डी की हिफाजत करती है. ये सौक्स आप के पैरों पर पड़ने वाला प्रेशर कम करती है. असल में सिलिकौन जैली से आप की हील में नमी बनी रहती है जो फटी हुई बाहरी स्किन को निकाल कर आप को फटी हुई एड़ियों से निजात दिलाती है. वहीं दूसरी ओर यह आप के पैरों में होने वाले दर्द की प्रौबलम को भी दूर करती है. कुल मिलाकर यह आप के लिए बहुत फायदेमंद है. बात करें कि ये सिलिकौन जेल हील सौक्स कौन से है और इन्हें कहां से खरीदा जा सकता है तो हम आप को बता दें कि मार्केट में माउनट्रेनस बहुत डिमांट में है. इस के अलावा मात्रा, प्रोफेशनल एंटी क्रेक सिलिकौन सौक्स, फुटिक, जक, रॉयकन्सल्टन्सी कुछ और ब्रांड है. इन की कीमत 199 से शुरू होकर 799 तक है. ये अमेजन, पर्पल, नायका, अजियो, जियो मार्ट, मिंत्ररा, फिल्पकार्ट, वनएमजी,
ब्लिंकइंट पर अवलेबल है. साथ ही अपनी कंपनी की खुद की वेबसाइट पर भी.

5. फुट स्प्रे

पूरे दिन जूते पहनेपहने हमारे पैरों से स्मैल आने लगती है जो हमें शर्मिंदगी महसूस कराती है. इस शर्मिंदगी से खुद को बचाने के लिए हमें अपने पैरों की एस्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आज हम आप के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए है जो आप को शर्मिंदगी से बचाएंगी जैसे फुट स्प्रे. सैनटूस फुट स्प्रे ऐसा ही एक स्प्रे है जो आप को बदबूदार पैरों से राहत दिलाएगा. ये लेमन ग्रास से बना है. मार्केट में इस की 129 ग्राम की बोतल 200 रुपये में मिलती है. औनलाइन यह नाइका, अजियो, मिंतरा, अमेजन, पर्पल जैसी शौपिंग साइट पर अवलेबल है.

इन बेहतरीन और बजट फ्रेंडली फुट केयर प्रोडक्ट को अपनाकर आप अपने पैरों को और भी ज्यादा ब्यूलीफुल बना सकते हैं. साथ ही लोगों की तारीफ भी पा सकते हैं,

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...