चाहे मेकअप का कोई भी प्रोडक्‍ट हो, अगर आपको उसे प्रयोग करने की ठीक से विधि नहीं आती तो वह अपना पूरा असर नहीं दिखा पाएगा. इसी तरह से मेकअप मे खास इस्तेमाल किया जाने वाले आईशैडो को भी अप्‍लाई करने के लिए तीन स्‍टेप्‍स हैं. ध्‍यान रहे, एक समय में ज्‍यादा से ज्‍यादा तीन कलर ही इस्‍तेमाल करें. हल्‍का,मध्‍यम और गहरा, जो अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड हो सके.

स्‍टेप 1: आंखों के बाहरी किनारे पर पहले कंसन्‍ट्रेट करें. मीडियम कलर का शैडो शेप में अप्‍लाई रकें और सेंटर तक ब्‍लेंड करें.

स्‍टेप 2: आंखों के अंदरूनी किनारे पर हल्‍का शेड लगाएं. मीडियम शेड के साथ ब्‍लेंड कर लें.

टिप: मेकअप से पहले आंखों पर फाउंडेशन लगा लें तो आंखों का मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहेगा.

स्‍टेप 3: गहरे शेड को लैश लाइन के बाहरी कोने पर लगाएं और शेप में ब्‍लेंड कर लें. टिप: आईशैडो बाहरी कोने से लगाना शुरु करें और अंदर की ओर ब्‍लेंड करें. इससे आंखें बड़ी दिखेंगी.

ब्‍लश सिलेक्‍ट करने के लिए टिप्‍स

  1. हमेशा ब्‍लश लगा कर देखें. ज्‍यादातर ब्‍लश कॉम्‍पैक्‍ट में अलग और गालों पर अलग दिखते हैं.
  2. कभी न तो बहुत हल्‍के रंग का ब्‍लश इस्‍तमाल करें और न ही बहुत गाढ़े रंग का. ये दोनों ही आपको आर्टिफिशियल लुक देगें.
  3. ड्रामैटिक और इवनिंग लुक के लिए ही ड्रामैटिक शेड्स इस्‍तमाल करें.
  4. हमेशा दो शेड्स का ब्‍लश एक साथ खरीदें,एक हल्‍का और एक गहरा. और ध्‍यान रहे कि दोनों शेड्स आपस में अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड हो सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...