ट्रैंडी और डिजाइनर ड्रैस को बेहतर लुक देने के लिए उस के अंदर पहने जाने वाले इनरवियर्स भी अच्छे किस्म के होने चाहिएं. कम कीमत के इनरवियर्स आप यह समझ कर खरीद लेती हैं कि कपड़ों के नीचे ही तो पहनने हैं, कुछ भी पहन लो. यह गलत सोच है. अच्छे और बेहतर इनरवियर्स पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है.
आज के बदलते फैशन टाइम में मिक्स ऐंड मैच में लोग स्पैगेटी, कौर्सेट और बूस्टियर के साथ पहन लेते हैं. ऐसे में इन के साथ इनरवियर का चयन बड़ी सावधानी से करना चाहिए. गलत ब्रा का चुनाव करने से पूरे पोषाक का लुक बदल जाता है. टीनएजर्स के लिए यह जान लेना जरूरी है कि किस ड्रैस के साथ किस तरह के अंडरगारमैंट्स पहने जाएं.
फैशन डिजाइनर शिखा सूरी कहती हैं कि टीएजर को अंडरगारमैंट्स की खरीदारी सोचसमझ कर करनी चाहिए.
ब्रा की खरीदारी
स्ट्रैपलैस या टीशर्ट ब्रा का प्रयोग फ्रौक स्टाइल ड्रैस के साथ करना चाहिए. यह ब्रा सीमलैस और अंडरवायर होती है, जिस के चलते पहनने में कंफर्ट महसूस होता है. यदि आप का ब्रैस्ट साइज सामान्य है तो स्ट्रैपलैस ड्रैस के साथ स्टै्रपलैस ब्रा पहननी सही रहती है. ब्रैस्ट साइज सामान्य से कम है तो स्ट्रैपलैस ब्रा के साथ सिलिकौन पैड्स का प्रयोग किया जा सकता है. आजकल ब्रैस्ट साइज को निखारने के लिए जेल ब्रा और एयर ब्रा भी आती हैं. ये आप के लुक को निखारने में मदद करती हैं. यदि आप के ब्रैस्ट बड़े हैं तो आप को अंडरवायर ब्रा पहननी चाहिए. इस से ब्रैस्ट को सपोर्ट मिलता है. स्ट्रैपलैस पोशाकें आजकल टीनएजर को पहनने में अच्छी लगती हैं. ये बौडी को सटीक शेप देती हैं. कौर्सेट पहनते समय अंडरगारमैंट्स का ज्यादा खयाल नहीं रखना पड़ता, क्योंकि यह अपनेआप में ही लौंजरी का ही एक रूप होता है.
फौर्मल इवनिंग वियर के साथ शेप वियर पहनें. यह एक तरह का टाइट आउटफिट है, जो पूरी बौडी को कवर करता है. यह सीमलैस और स्ट्रैपलैस दोनों तरह का होता है. जिन लड़कियों का पेट ज्यादा निकला होता है यह ड्रैस उन के लिए काफी उपयोगी होती है.
आरामदायक हों इनरवियर्स
टीनएज में लो बैक ड्रैसेस पहनने का चलन है. इस के साथ आप लो बैक कनवरटर पहन सकती हैं. इन का हुक स्टै्रप काफी पतला और नीचे होता है. वह ड्रैस के नीचे से दिखाई नहीं देता है. बोटनैट ड्रैस जिन के गले बड़े और कंधों के किनारों तक कट होता है, उन के नीचे पहनने के लिए बालकोनट्टे एकदम सही होती है. यह हाफकप ब्रा होती है. इस के स्ट्रैप साइड में होते हैं. कुछ में अंडरवायर भी होते हैं. यह पहनने में आरामदायक लगती है.
टीनएज में बहुत तरह की ऐक्टिविटीज होती हैं. इस समय पहनने के लिए स्पोर्ट्स ब्रा सही रहती है. वह बौडी को पूरा सपोर्ट देती है. कौटन की होने से इस में पसीना सोखने की क्षमता भी ज्यादा होती है, जिस के चलते यह सूखेपन के साथ ठंडक का एहसास भी कराती है. इस के स्ट्रैप पर सामने की ओर एडजस्टर्स भी लगे होते हैं, जिन को आप ब्रैस्ट के साइज के अनुसार घटाबढ़ा सकती हैं. इस से वर्कआउट करते समय परेशानी नहीं होती. ऐरोबिक्स, स्किपिंग, जौगिंग के लिए स्पोर्ट्स ब्रा पहनी जा सकती है. यह फोम कप्स, इलास्टिक अंडरबैंड, साइड विंग्स और टैग्स फ्री होती है. इन को कुछ इस तरह से बनाया जाता है, जिस से ज्यादा से ज्यादा आराम महसूस हो.
काम के टिप्स
आरामदायक ब्रा खरीदें. इस का प्रयोग अलग-अलग पोशाकों के साथ जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है. बिना लैस और बिना सीम वाली ब्रा खरीदें. अगर आप का साइज ए या बी है तो स्ट्रैच कौटन फैब्रिक वाली हाफकप ब्रा खरीदें. यह दिखने में स्पैगेटी टौप की तरह होती है. यदि आप डीप नैकलाइन पहनती हैं तो डेमी ब्रा खरीदें. जिस के कप थोड़ी दूर और हाफकप होते हैं. यह ब्रैस्ट को सपोर्ट देने के साथ फिगर को उभारने का भी काम करती है. हलके रंग की पोशाक पहनते समय ब्रा का कलर मैचिंग रखें. गरमी में पहनने के लिए कौटन ब्रा का ही चयन करें. खरीदने से पहले ब्रा पहन कर देख लें, कभी-कभी अलगअलग कंपनी की ब्रा के साइज में फर्क होता है, जो पहनने में सही नहीं लगता है.