गरमी के मौसम में धूप में निकलने की वजह से सनबर्न होना एक आम बात है. लेकिन अगर एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो यह जाने में महीनों का समय लेता है.  इसे आप कुछ होममेड टिप्स अपनाकर दूर भी कर सकती हैं. जी हां इसे दूर करने का बेहद आसान उपाय है. आप मलाई की इस्तेमाल कर सनबर्न से राहत पा सकती हैं. आइए बताते हैं, मुलायम त्वचा पाने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं.

4 होममेड टिप्स: आसानी से ऐसे छुड़ाएं नेल पौलिश

दमकती त्वचा के लिए

सौफ्ट और स्मूद त्वचा के साथ ही मलाई आपकी त्वचा को दमकती हुई बना सकती है. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई में उतना ही बेसन भी मिलाएं. इसे त्वचा पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें. आप चाहें तो मलाई और हल्दी का पैक भी बना सकते हैं. इसे त्वचा पर लगाने के 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

5 टिप्स: गरमियों में भी पाएं कूल और ब्यूटीफुल लुक

रूखी त्वचा के लिए

मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन को नई चमक दे सकता है. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई को एक चम्मच शहद के साथ मिलाना होगा और इसे अपने चेहरे पर लगा लें. इसे कम से कम 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

क्लिंजिंग के लिए

मलाई नेचुलर क्लिंजर का काम भी कर सकती है. यह बंद रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा पर जमी धूल को हटाने में मदद करती है. इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू रस के साथ अपनी त्वचा को मसाज देनी होगी. ऐसा आप 4 से 5 मिनट तक कर सकते हैं. कुछ देर बाद इसे गीले रूई के फाहे से साफ कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...