ज्‍यादतर पुरुषों की तैलीय त्‍वचा होती है जिसपर किसी भी प्रकार की क्रीम और लोशन का कोई असर नहीं पड़ता. आप कुछ दिनों तक पार्लर और स्‍पा में जा कर स्किन ट्रीटमेंट तो करवा सकते हैं पर उसका असर ज्‍यादा देर तक बरकरार रहे इसकी कोई गुंजाइश नहीं रहती.

अगर आप को अपनी तैलीय त्‍वचा से छुटकारा पाना है तो यहां दिए गए कुछ घरेलू फेस पैक का उपयोग कर के अपनी त्‍वचा को अच्‍छा बना सकते हैं.

  1. क्‍यूकम्‍बर मास्‍क:खीरा त्वचा से मृत कोशिका और जमें हुए तेल को निकालने के लिए सबसे अच्छा घटक है. यह सब्जी त्वचा को नमी पहुंचाती है. आप दही या शहद के साथ ककड़ी लगा सकते हैं. यह पैक अपने चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट तक लगा कर के छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तैलीय त्वचा से छुटकारा पाएं. इस फेस पैक एक सप्ताह में दो बार उपयोग करें.
  2. हनी मास्‍क:आप शहद को दही, अंडे और सेब के पेस्‍ट के साथ प्रयोग कर सकते हैं. शहद एक एंटीऑक्‍सीडेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है जो त्‍वचा को साफ करता है और सेब वहीं पर हमारे चेहरे से अत्‍यधिक सीबम को निकाल कर खुले हुए पोर को बंद करता हैं. सेब और शहद के पेस्‍ट को बना कर अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिए लगाइये और चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए.
  3. टमाटर मास्‍क:टमाटर एक प्राकृतिक तरीके का स्‍किन टोनर है. चेहरे पर टमाटर के गूदे से मसाज करने से इस प्रकार की त्‍वचा में लाभ मिलता है. आप चाहे तो दूध में टमाटर मिला कर पैक बनाएं और चेहरे पर प्रयोग करें.
  4. नीम:नीम आपके चेहरे के खुले पोर को बंद करन के साथ चेहरे को दाग धब्‍बों से छुट्टी दिलाता है. रात को गरम पानी में नीम की पत्‍तियों को भिगों दें और सुबह उठ कर पीस लें. इसके बाद इस पेस्‍ट में थोडा सा दूध मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छे से 20 मिनट तक लगा कर ठंडे पानी से धो लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...