जिस तरह परीक्षा में अव्वल आने के लिए डट कर तैयारी करने की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार शादी, पार्टी व किसी खास दिन भी रैड कार्पेट स्टाइल व प्रिसेंस जैसी खूबसूरती पाने के लिए समय रहते प्लानिंग करनी पड़ती है. प्रीब्राइडल रूटीन इसी प्लानिंग का एक अहम हिस्सा है.
तो कैसा हो आप का प्रीब्राइडल रूटीन, आइए जानते हैं:
बाल
जब बात हो रही है हैड टू टो ब्यूटी की तो शुरुआत हैड से होनी चाहिए. व्यक्तित्व में चार चांद लगाने वाले बालों को स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें:
स्वस्थ व चमकदार बाल पूरे रूप पर चार चांद लगाते हैं. इन की चमक को बरकरार रखने के लिए हर हफ्ते हैड मसाज करवाएं. इस में यूज होने वाले औयल से बालों को पोषण मिलेगा, साथ ही मसाज स्ट्रोक्स से रिलैक्स भी होंगी.
आज की इस फास्ट लाइफ में बालों का डैमेज होना आम बात है. ऐसे में समयसमय पर कैराटिन हेयर स्पा भी जरूर करवाएं.
ओवरऔल लुक में चेंज लाने के लिए हेयर कलरिंग भी करवा सकती हैं. इस से लुक गौर्जियस नजर आएगा. लेकिन हेयर कलर स्किन व आंखों के कलर के मुताबिक हो, क्योंकि अपनी स्किनटोन के मुताबिक हेयर कलर करवाने पर आप अपने रूप को बदल सकती हैं. पर ध्यान रहे कि बालों में कलर शादी से कम से कम 15 दिन पहले करवाएं.
फेस
स्वस्थ त्वचा व शानदार फीचर्स से खूबसूरती उभारने वाले चेहरे का सुंदरता में बहुत बड़ा योगदान होता है. हालांकि शादी के दिन करैक्टिव मेकअप के जरीए फीचर्स को खूबसूरत बनाया जा सकता है, लेकिन स्किन को फ्लालैस टैक्सचर देने के लिए प्रीबाइडल पैकेज में ये बातें अनिवार्य होती हैं.
यदि आप को स्किन प्रौब्लम्स हैं तो उन से छुटकारा पाने के लिए बेहतर होगा कि प्रीब्राइडल ट्रीटमैंट किसी ऐसे कौस्मैटिक क्लीनिक से लें जहां डाक्टर मौजूद हों, जोकि आप की स्किन की सही जांच कर पाए और सही वक्त पर ट्रीटमैंट शुरू कर सके. ऐसा होने से शादी तक आप की प्रौब्लम्स काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी.
टैन्ड फेस की रंगत निखारने के लिए ब्लीच जरूर करवाएं. हो सके तो चेहरे पर माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करें. आज कल मार्केट में कई प्रकार के माइल्ड ब्लीच उपलब्ध हैं, जैसे मिल्क ब्लीच, प्रोटीन ब्लीच आदि. इन के इस्तेमाल से टैनिंग तो दूर होती ही है, साथ ही स्किन भी सौफ्ट हो जाती है.
डैड स्किन को रिमूव करने के लिए हर 15 दिन के अंतराल पर किसी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक से वैज या फ्रूट पीलिंग करवा सकती हैं. पीलिंग से ब्लैक हैड्स रिमूव होते हैं, जिस से ऐक्ने की समस्या भी नहीं होती.
ग्लोइंग स्किन व रिलैक्सेशन के लिए फेशियल भी करवा सकती हैं. फेशियल को आप अपनी प्रौब्लम के अनुसार चुन सकती हैं. जैसे यदि ड्राई स्किन है तो कुकून, डल है तो सुपर गोल्ड या वाइन, सांवली है तो स्नो व्हाइट फेशियल करवा सकती हैं. डार्क लिप्स या अंडर डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रही हैं, तो स्पैशल पील की मदद से इस समस्या को सुलझा सकती हैं.
यदि आप सफेद दाग या ल्यूकोडर्मा पैचेस की शिकार हैं तो पर्मानैंट कलरिंग करवा सकती हैं. इस के अंतगत स्किन से मैच करते कलर को त्वचा की डर्मिस लेयर तक पहुंचाया जाता है, जिस से दाग छिप जाते हैं. पर्मानैंट कलरिंग का असर 2 साल से ले कर 15 साल तक बना रह सकता है.
आईब्रोज को नियंत्रित शेप देती रहें. चेहरे के अनचाहे बालों को रैड वैक्स या थ्रैड के जरीए रिमूव कर सकती हैं, लेकिन ये पर्मानैंट समाधान नहीं है. चेहरे के अनचाहे बालों को स्थाई रूप से रिमूव करने के लिए पल्स ट्रीटमैंट बैस्ट है. इस से 80% तक अनचाहे बाल रिमूव हो जाते हैं और शेष बाल इतने पतले और हलके रंग के हो जाते हैं कि नजर नहीं आते.
अगर शादी में अभी 5-6 माह का समय हो तो तुरंत इस की सिटिंग्स शुरू कर दें ताकि आप हमेशा हेयरफ्री औैर खूबसूरत नजर आएं.
बौडी
खूबसूरती वह नहीं जो सिर्फ चेहरे पर नजर आए, बल्कि यह तो पूरी पर्सनैलिटी से नजर आनी चाहिए. इसे निखारने के लिए जाने कुछ अहम बातें.
बौडी को टैनफ्री व रिलैक्स करने के लिए बौडी उबटन या पौलिशिंग करवाना अच्छा रहता है. उबटन से त्वचा की मृत कोशिकाएं हटती हैं, साथ ही टैनिंग भी रिमूव होती है, जिस से त्वचा में कोमलता व निखार आता है. इस के अलावा मसाज से आप स्ट्रैस फ्री भी महसूस करती हैं. इसे महीने में कम से कम 2 बार करवाएं. लेकिन अगर आप की बौडी पर टैनिंग ज्यादा है तो 4 बार करवा सकती हैं.
शादी तक अपने रोमरोम में सुगंध का एहसास जगाने के लिए 2 हफ्तों में अरोमैटिक औयल से मसाज करवा सकती हैं. यह न सिर्फ आप की बौडी, बल्कि दिमाग को भी रिलैक्स करता है.
बौडी की रंगत को एकसमान करने के लिए ब्लीच जरूर करवाएं. कोशिश करें कि चेहरे की तरह बौडी पर भी किसी माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल किया जाए, ताकि स्किन में निखार के साथसाथ सौम्यता भी बनी रहे. वैसे तो ब्लीच आवश्यकतानुसार कभी भी करवा सकती हैं, लेकिन शादी से 2-3 दिन पहले जरूर करवाएं.
फुल बौडी पर रेशम सा एहसास जगाने के लिए फ्लेवर्ड करवा सकती हैं. वैसे बेहतर यही होगा कि अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए पल्स लाइट ट्रीटमैंट का सहारा लें. जिस से शरीर के किसी भी हिस्से जैसे नाक, अपरलिप्स, चिन, कान, आर्म्स, पांव और बिकिनी लाइन के हेयर आसानी से रिमूव हो जाते हैं और आप का रेशम सी त्वचा पाने का ख्वाब भी पूरा जाता है.
हैंड ऐंड टो
हाथों औैर पांवों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए निम्न बातों का खयाल रखें:
शादी के कई समारोह जैसे इंगेजमैंट, मेहंदी आदि में आप के हाथ व पांव आकर्षण का केंद्र होते हैं इसलिए मैनीक्योर व पैडीक्योर हर 15 दिन में करवाती रहें. ऐसा करने से आप के हाथों व पांवों का रंग तो निखरेगा ही, साथ ही वे सौफ्ट भी हो जाएंगे और मेहंदी का भी रंग खिल कर आएगा.
सगाई पर हाथों में हाथ थामने के मौके होते हैं. ऐसे में अपने हाथों को औैर भी ज्यादा खूबसूरत व कोमल बनाने के लिए मैनीक्योर के साथसाथ पैराफीन वैक्स भी जरूर लगवाएं ताकि आप की त्वचा को भीतर तक पोषण मिले.