आजकल टैटू एक फैशन बन गया है, लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि यह सेहत के लिहाज से जानलेवा भी साबित हो सकता है. टैटू हर कोई बनवाना चाहता है पर इसका किस तरह ध्यान रखा जाए यह एक बड़ी समस्या होती है क्योंकि जरा-सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.
कुछ स्किन टिप्स को अपनाकर आप अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकती हैं. टैटू बनवाने के बाद कुछ ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल.
सही लोशन का प्रयोग
डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही टैटू वाली स्किन पर कोई लोशन लगाएं. अपना पसंदीदा लोशन लगाने से टैटू वाली स्किन पर इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे दाने और उस जगह पर धब्बे पड़ सकते हैं.
साबुन का इस्तेमाल
डर्मटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही अपनी स्किन पर कोई साबुन का प्रयोग करें. इनमें जो केमिकल्स होते हैं वो आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं. सबसे बेहतर है बेबी सोप का इस्तेमाल करना क्योंकि वह एक माइल्ड सोप होता है और उनमें केमिकल्स की मात्रा भी कम होती है.
नहाने के बाद
अक्सर टैटू वाली स्किन को नहाने के बाद बिना पोंछे छोड़ दिया जाता है ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे स्किन फूल जाती है और एलर्जी होने की संभावना होती है. टैटू वाली स्किन को हल्के कपड़े से जरूर पोंछना चाहिए जिससे वहां अधिक मात्रा में पानी ना रह जाए.
रगड़े नहीं
नहाने के बाद अक्सर हम लोग तौलिए से शरीर को पोछते हैं. टैटू वाली जगह को तौलिए से सख्ती से नहीं रगड़े, उस जगह रैशस होने की संभावना हो जाती है और स्किन भी खुरदुरी हो जाती है.
पानी से रखें दूर
अपने टैटू को पानी से जितना हो सके उतना दूर रखें. पानी टैटू वाली स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर पानी में रखना मजबूरी हो तो बाद में जल्द ही उसे सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें.
धूप से बचाव
अपनी टैटू वाली स्किन को धूप से जितना बचाएंगे उतना आपकी स्किन के लिए बेहतर होगा. सूरज की तेज किरणें जब टैटू वाली स्किन पर पड़ती है तो उनका तेज इफेक्ट स्किन पर पड़ता है. जब भी धूप में निकलें टैटू वाले जगह को कवर कर लें.
खुजली होने पर
अगर आपकी टैटू वाली स्किन पर बहुत खुजली हो रही हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. अक्सर डॉक्टर उस स्किन पर बेबी आयल लगाने की सलाह देते हैं या कोई एंटिसेपटिक लोशन या क्रीम लगाने की सलाह देते हैं. बेबी आयल हमारी स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है.