त्योहारों की चहलपहल में खुद की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिल पाता, जिस की वजह से चेहरे की कांति कहीं खो सी जाती है. ऐसे में खुद को तरोताजा बनाए रखने के ये टिप्स आजमाएं:
त्वचा की देखभाल
- फेस वाश: त्वचा को प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से बचाना बहुत जरूरी है. दिन में कम से कम 2 बार चेहरे को धो कर अच्छी तरह साफ करें. लेकिन ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट त्वचा पर सख्त न हों. चेहरे को पोंछने के लिए फेशियल वाइप इस्तेमाल करें. साथ ही नियमित रूप से त्वचा को ऐक्सफोलिएट भी करें.
- इंडोर औयल थेरैपी: नारियल का तेल, बादाम का तेल, विटामिन ई और और्गन औयल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये त्वचा को प्राकृतिक रूप से मौइश्चराइज करते हैं. सप्ताह में कम से कम एक बार त्वचा को औयल थेरैपी जरूर दें. इस से न केवल त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी, बल्कि चमक भी बनी रहेगी.
- मास्क: पपीता, केला आदि फलों में ऐंटीटौक्सिन भरपूर मात्रा में होते हैं. इन का इस्तेमाल फेस मास्क के रूप में करें. इसी तरह अगर आप की त्वचा औयली है तो आप मुलतानी मिट्टी या क्ले का पैक लगा सकती हैं.
आप चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इन में मौजूद तत्त्व त्वचा को कोमल और मुलायम बनाते हैं.
- होंठों को बनाएं कोमल: होंठों के लिए अच्छा लिप बाम इस्तेमाल करें. इस के अलावा रात में अच्छी और ब्रैंडेड पैट्रोलियम जैली लगाएं.
- त्वचा को सांस लेने दें: रोजाना त्वचा की क्लीजिंग, टोनिंग करने के साथसाथ उसे मौइश्चराइज भी करें. अगर आप ऐसा नहीं करतीं, तो रात के समय त्वचा में मौजूद मेकअप आप की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.
बालों की देखभाल
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और