हेयर कलर आज की यूथ में खास ट्रेंड है और ये हर साल नया होता रहता है. हेयर ड्रेसर भी इसके लिए काफी रिसर्च करते रहते है. ये सही है कि बालों के सही रंग आपके व्यक्तित्व में निखार लाती है. ये रंग मौसम और अवसर के आधार पर किये जाने चाहिए. इसलिए हेयर को कलर करने के इच्छुक महिलाये या पुरुष किसी एक्सपर्ट की सहायता अवश्य लेनी चाहिए, ताकि उसे मन मुताबिक रंग मिले. इस बारें में लेक्मे सैलून की नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर पूजा सिंह बताती है कि कलर की ट्रेंड को पकड़ना मुश्किल होता है. इसके लिए आज के महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखना पड़ता है. इसमें मैंने ये ध्यान दिया है कि महिलाएं अधिकतर रसोई में रहती है और ‘गरम मसाला’ वे किसी भी व्यंजन को एक अलग स्वाद देने के प्रयोग करती है. वही से मैंने प्रेरणा ली है, क्योंकि ये उनके रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई है. इन गरम मसालों के रंग अलग-अलग होते है. हेयर कलर भी इन्ही गरम मसालों के आधार पर क्रिएट किया गया है.

इसके अलावा आज की महिलाएं सफ़ेद केश होने पर अधिक घबराती नहीं. वे इसी को नए रंग से सजाना पसंद करती है. वे हमेशा एक बैलेंस हेयर कलर चाहती है और मेरी कोशिश ये रहती है कि उनके पसंद के अनुसार हेयर कलर को लायी जाय. कुछ लोग भड़कीले रंग पसंद करते है तो कुछ हलके रंग चाहते है. उनके अनुसार ही इसे बनाया जाता है. रिच सिनामन यानी दालचीनी, जायफल से लेकर सैफरन, मस्टर्ड और कोकम आदि सभी हेयर कलर इस बार ट्रेंड में है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...