नएनए फैशन को अपनाना चूंकि आजकल का एक ट्रैंड बन गया है, इसलिए फैशन डिजाइनर भी कुछ अलग हट कर प्रयोग कर रहे हैं. इयररिंग्स हों या साडि़यां इन में ट्राइबल लुक काफी पौपुलर है. इन दिनों ट्राइबल प्रिंट्स हर तरह की पोशाकों पर देखने को मिल रहे हैं.
आदिवासियों का प्रकृति और जानवरों से गहरा लगाव होता है, इसलिए ड्रैस मैटीरियल में भी नैचुरल प्रिंट्स और कलर का यूज बढ़ रहा है. ट्राइबल प्रिंट्स वाली वैस्टर्न ड्रैसेज भी काफी चलन में हैं. ये ड्रैसेज एक फ्यूजन लुक देती हैं, साथ ही प्रिंट्स भी काफी ट्रैंडी लगते हैं. ट्राइबल लुक की साडि़यां भी इन दिनों काफी चलन में हैं खासकर कौटन और हैंडलूम की ट्राइबल प्रिंट्स वाली ये साडि़यां क्लासी और ऐलिगैंट लुक भी देती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन से ले कर जेनेलिया और बिपाशा तक इस तरह की साडि़यां पहने देखी जा सकती हैं.
अफ्रीकन प्रिंट्स भी ट्राइबल लुक में अपनी जगह बना चुके हैं. अफ्रीकन प्रिंट्स के स्कार्फ्स से ले कर बैडशीट्स, कुशन तक पसंद किए जा रहे हैं. अफ्रीकन प्रिंट्स के सलवार सूट का भी चलन बढ़ा है. ट्राइबल लुक को ट्रैडिशनल सूट, साड़ी के साथसाथ कैपरी, पैंट, ट्यूनिक से ले कर मिनीज तक ट्राई किया जा सकता है. ट्राइबल प्रिंट्स पैंट को कूल लुक देते हैं. इसे आप बौयफ्रैंड शर्ट के साथ मैच कर के पहन सकती हैं. ट्राइबल प्रिंट्स वाली प्लाजो पैंट भी पहन सकती हैं, जिसे टैंग या फिर क्रौप टौप के साथ कैरी कर सकती हैं.
ज्वैलरी भी होती है खास
पहनावे के साथसाथ ज्वैलरी में भी ट्राइबल लुक को ढाला जा रहा है. ट्राइबल इयररिंग्स युवतियों से ले कर बड़ी उम्र की महिलाएं तक पहन रही हैं. इन की खासीयत यह है कि ये ट्रैडिशनल या ट्रैंडी हर तरह के लुक के साथ मैच करते हैं. आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाली ज्यादातर महिलाएं बहुत हैवी ज्वैलरी पहनती हैं. लेकिन डिजाइनर उन की डिजाइनों को काफी लाइट वेट में बना रहे हैं. अष्ट धातु, तांबे के तारों के साथ मिक्स सिल्वर से बनी ट्राइबल ज्वैलरी इंडोवैस्टर्न आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लगती है. इस में ऐनिमल ज्वैलरी जैसे टर्टल्ज रिंग, आउल चेन, पैरेट इयरग्सिं, लीफ सैट आदि इन दिनों बहुत चलन में हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन