मेकअप तो हम सभी करते हैं परन्तु आजकल मेकअप भी भांति भांति के होते हैं और इन्हें करने के लिए विविध प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग भी किया जाता है. कई बार जब हम मेकअप करवाने जाते हैं तो मेकअप आर्टिस्ट जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं वे हमारे सर के ऊपर से गुजर जाते हैं. सोशल मीडिया के युग में मेकअप के इन शब्दों का बहुत अधिक प्रयोग किया जाने लगा है तो आइये जानते हैं मेकअप से सम्बन्धित कुछ शब्द जिन्हें जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है-

-टिंट

कोरियन मेकअप निर्माताओं द्वारा विकसित किया गया ये उत्पाद होठों को स्वाभाविक और ज्युसी लुक प्रदान करता है. ये एक तरल पदार्थ होता है जो होठों को लंबे समय तक सूखने नहीं देता और बाद में अपना कोई निशान भी नहीं छोड़ता. इसे होठों के टेटू भी कहा जाता है.

-बी बी क्रीम

चेहरे के मेकअप के लिए प्रयोग की जाने वाली बी बी क्रीम फाउंडेशन का ही एक रूप है, यह क्रीम फॉर्म में होती है. यह त्वचा को एक शाइनी और बेहतर टोन प्रदान करती है परन्तु यदि त्वचा पर मुहांसे, एक्ने आदि हैं तो उन्हें यह कुछ हल्का कर देती है.

-लिट

जब गालों पर ज्यादा हाईलाइटर लगा लिया जाता है तो गाल चेहरे से एकदम अलग चमकते हैं और गालों के इस अलग चमकने को ही मेकअप की भाषा में लिट कहा जाता है.

-बेक

फाउंडेशन और कंसीलर के बाद थोडा सा लूज पाउडर लगाया जाता है जिससे चेहरे को एक मेट इफेक्ट मिलता है. कुछ देर बाद ये पाउडर शरीर की गर्मी से चेहरे के रंग में ही मिल जाता है. चेहरे की गर्मी में मिक्स होने की इस प्रक्रिया को ही बेक कहा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...