आज कल स्‍ट्रेट बाल काफी फैशन में है और यह हर किसम के फेस पर अच्‍छे भी लगते हैं. अगर आप किसी पार्टी, गेट टुगेदर पर जा रही हैं और अपने बालों को स्‍ट्रेट करना चाहती हैं तो आपको इतना अच्‍छा लुक केवल हेयर स्‍ट्रेटनर की वजह से ही मिल सकता है. लेकिनकई लोग ऐसे हैं, जिन्‍हें हेयर स्‍ट्रेटनर का सही से इस्‍तमाल करना नहीं आता. इसलिए आज हम बताएंगे कि आप हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग कैसे करें, जिससे आप किलर लुक पा सकें.

beauty

- मशीन के टम्‍परेचर को सेट कर लें. अपने बालों का टेक्‍सचर ध्‍यान में रख कर ही मशीन का टम्‍परेचर सेट करें. पर इसका टेम्‍परेचर इतना तेज न रखें की बाल ही जल जाएं.

- बालों को स्‍ट्रेट करने से पहले अलग-अलग भागों में अच्‍छी तरह से लेयर में बांट लें. अब अगर स्‍ट्रेट करना हो, तो नीचे से शुरु करें और फिर ऊपर की ओर जाएं.

- प्राकृतिक लुक पाने के लिए बालों को स्‍ट्रेटनिंग से पहले ब्‍लो ड्राय करें. इससे आपको चमकीले बाल पाने में बहुत ज्‍यादा मदद मिलेगी. इसके अलावा इस बात का भी ध्‍यान रखें कि स्‍ट्रेटनिंग के पहले बालों को अच्‍छे से सुखा लें.

beauty

- जब भी हेयर स्‍ट्रेटनर को प्रयोग करने जा रहीं हों, तो उसे किसी गीले कपड़े से पोंछ लें. देख लें कि कहीं उसके बेस में कोई गंदगी या द्रव न लगा हो.

- बालों को स्‍ट्रेट करते वक्‍त कंघी को अपने पास ही रखें. कर्ली बालों को मिनट-मिनट पर स्‍ट्रेट करती जाएं, इससे लास्‍ट में बाल उलझेंगे नहीं.

सावधानीपूर्वक कैसे करें प्रयोग ?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...