डेटिंग पर जाना हो लेकिन बिजी शैड्यूल के कारण पार्लर जाने का टाइम न हो तो परेशान न हों. आप घर बैठे खुद को अपने हिसाब से मिनटों में बेहतर लुक दे कर अपने फ्रैंड्स के बीच सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
जानिए इस संबंध में ब्यूटी ऐक्सपर्ट बुलबुल साहनी से कुछ टिप्स:
मेकअप से पहले क्या करें
अगर आप अपने फेस पर इंस्टैंट ग्लो चाहती हैं, तो मेकअप करने से 10 मिनट पहले अपने चेहरे पर दही अप्लाई करें. दही ब्लीच का काम करता है. इस से स्किन ग्लोइंग दिखने के साथसाथ मेकअप भी काफी अच्छा रिजल्ट देता है.
आप ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में 3 दिन दही में नीबू या फिर दही में टमाटर मिला कर भी लगा सकती हैं. इस के बाद आप को मौइश्चराइजर लगाने की भी जरूरत महसूस नहीं होगी. यह प्राइमर का काम करता है.
घर में रखें कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स
आप घर पर मेकअप किट जिस में क्रीम, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्रश, कौंपैक्ट, आईशैडो, काजल, लाइनर, ब्लशर, लिपस्टिक, लिप पैंसिल, हेयर ऐक्सैसरीज, बिंदी नेलपौलिश बगैरा जरूर रखें ताकि आप के लिए मिनटों में मेकअप करना आसान हो सके.
कैसे करें मेकअप
अगर स्किन ज्यादा ड्राई दिखेगी तो मेकअप उतना इफैक्टेड नहीं लगेगा, इसलिए सब से पहले स्किन की ड्राईनैस को दूर करने के लिए चेहरे पर कोल्ड क्रीम अप्लाई करें. इस से स्किन की ड्राईनैस दूर होती है. फिर आंखों के नीचे कंसीलर अप्लाई करें. यह डार्क सर्कल्स को छिपाने का काम करता है.
इस के बाद चेहरे पर अच्छा फाउंडेशन लगाएं. गरदन पर भी फाउंडेशन लगाना न भूलें. इस से नैचुरल स्किन टोन के साथसाथ स्किन क्लीयर भी नजर आने लगती है. जब बेस तैयार हो जाए तो ब्रश की मदद से कौंपैक्ट लगाएं. यह आप को परफैक्ट लुक देने का काम करेगा. ध्यान रखें कौंपैक्ट हमेशा ऐंटीक्लौकवाइज ही लगाएं. इस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है.
फिर आईशैडो ले कर आई मेकअप करें. आजकल स्मोकी आईज का काफी क्रेज है, तो आप डार्क कलर से स्मोकी आईज के साथ आईब्रो को भी उसी से डिफाइन कर के उस पर थोड़ा ग्लिटर लगाएं. इस के बाद आंखों के ऊपर अपनी पसंद के अनुसार पतला या मोटा लाइनर अप्लाई करें. फिर मसकारे के 3-4 कोट अप्लाई करें. यह मसकारा आईलैशेज को घना दिखाने का काम करता है. अब काजल लगाएं. इस से आप की आंखें और खूबसूरत दिखेंगी.
इस के बाद ब्लशर को नोज के पास से आईब्रोज तक लगाएं और ऊंगलियों से अच्छी तरह मिलाएं. ब्लशर के बाद हाईलाइटर लगाएं. इस से मेकअप थोड़ी देर बाद ग्लो करने लगता है. अब पैंसिल से लिप लाइन बनाएं और उस में लिपस्टिक अप्लाई करें. इस से लिपस्टिक फैलती नहीं है.
आखिर में बालों को अपनी पसंद के हिसाब से लुक दें. आप बाल खुले भी रख सकती हैं या फिर बाल छोटे हैं, तो पहले हलकी सी बैक कौंबिंग करें और बन बना कर पिन व डोनट से उसे अच्छी तरह कवर करें. आगे के बालों को प्रैसिंग से अच्छी तरह सैट करें. यह लुक आप के मेकअप व आउटफिट पर खूब जंचेगा. इस तरह मिनटों में आप खुद को डेट पर जाने के लिए तैयार कर सकती हैं.