गरमी से राहत के लिए लोग तरबूज खाना बहुत पसंद करते हैं. यह हमारी बौडी में पानी की कमी पूरी करता है. पर क्या आप जानते हैं कि तरबूज विटामिन ए का एक बहुत अच्छा सोर्स है, जो स्किन के लिए असरदार होता है. साथ ही, यह एंटीऔक्सिडेंट से समृद्ध होता है, जो एंटी एजिंग के लिए अच्छा होता है.

यह एक स्किन टौनिक है जिसमें 90% पानी होता है, साथ ही नेचुरल शुगर और एंटीऔक्सिडेंट से भरपूर होता है. इसलिए आज हम आपको स्किन के लिए तरबूज के ऐसे फेस मास्क बताएंगे जो आपकी स्किन के लिए बहुत असरदार होगा.

1. सूरज की हीट के लिए तरबूज का फेस पैक

लाल तरबूज में वर्णक एक नेचुरल सनस्क्रीन गार्ड होता है, जो सनबर्न को ठीक करता है.

यह भी पढ़ें- सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

ऐसे लगाएं…

-एक मिक्सर में तरबूज के कुछ टुकड़े लें और पीस लें, और फिर इसके रस को सीधा स्किन पर रब करें.

-आप चाहें तो रूई को रस में भिगोकर धूप से प्रभावित हिस्सों पर लगा सकते हैं. इसे लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद धो लें. इससे धूप में डैमेज होने वाली स्किन से आपको बड़ी राहत महसूस होगी.

2. सेंसिटिव स्किन के लिए तरबूज फेस पैक

यह सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत असरदार होता है. तरबूज के गूदे में सौफ्ट फाइबर होता है, जो डेड स्किन को हटाने का काम करता है और साथ ही चेहरे के नेचुरल एसिड के साथ मिलकर स्किन को सौफ्ट बनाता है.

यह भी पढ़ें- डार्क सर्कल खत्म करने के लिए अपनाएं 5 होममेड टिप्स

ऐसे लगाएं…

1 बड़ा चम्मच तरबूज का गूदा लेकर उसमें शहद की कुछ बूंदें लें और मिक्स करें.

-इसे आप आसानी से अपने चेहरे पर रब करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें.

3. एंटी एजिंग के लिए तरबूज

तरबूज बहुत जल्दी नहीं फटते या सड़ते नहीं हैं, क्योंकि तरबूज कई एंटीऔक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता हैं, जो आपकी स्किन को सौफ्ट और यंग दिखने में मदद करता हैं.

4. तरबूज और औलिव औयल के साथ फेस पैक

यह स्किन को क्लीन, सौफ्ट और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- चेहरे की चमक को रखना है बरकरार तो फौलो करें ये 5 टिप्स

ऐसे लगाएं…

1 बड़ा चम्मच तरबूज का गूदा, 1 चम्मच क्रीम, 1 चम्मच औलिव औयल और अंडे की जर्दी लेकर पेस्ट बनाएं.

– इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगायें और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़कर फेस को धो लें.

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मेकअप टिप्स: गरमी में करें सीि सी क्रीम से दोस्तीं

4. नौर्मल स्किन के लिए तरबूज का फेस पैक

औलिव औयल एक एंटीऔक्सिडेंट और मौइस्चराइजर का काम करता है जो आपकी स्किन को सौफ्ट बनाता है और दूध स्किन को पोषण देता है.

ऐसे लगाएं…

-तरबूज का रस 2 टेबलस्पून, 1 चम्मच औलिव औयल और कुछ दूध की बूंदें मिलाएं.

-तीनों को मिक्स करके कौटन बौल्स में भिगोएं और पूरे चेहरे पर धीरे से लगाएं. और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में फेस को धो लें.

5. औयली स्किन के लिए तरबूज का फेस पैक

तरबूज औयली स्किन में एक्स्ट्रा औयल को सोखने में मदद करता है.

ऐसे लगाएं

1 बड़ा चम्मच ओटमील पाउडर, शहद की कुछ बूंदें और 2 टेबलस्पून तरबूज का रस लें.

-मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक सूखने दें और धो लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...