बेसन के नाम से जाने जाना वाला चने का आटा रसोई में तो इस्तेमाल होता ही है, साथ ही साफ और दमकती त्वचा पाने का भी बेहद पुराना तरीका है. बेसन त्वचा की सफाई तो करता ही है, साथ ही इस में रंग गोरा करने का खास गुण भी पाया जाता है. अगर आप प्राकृतिक रूप से गोरा होना चाहती हैं, तो रोजाना बेसन का प्रयोग करें.

बेसन को कई तरह के उत्पादों के साथ मिला कर त्वचा के सौंदर्य को प्राकृतिक रूप से बढ़ाया जा सकता है. इस की सब से अच्छी बात यह है कि यह हर तरह की त्वचा पर प्रयोग किया जा सकता है. इस से किसी तरह का नुकसान नहीं होता.

बिना किसी झिझक के किसी भी त्वचा पर बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं. चाहे त्वचा तैलीय हो, शुष्क हो या फिर संवेदनशील. बेसन टैन और मृत त्वचा को निकालने में मदद करता है और साथ ही देता है कांति भरी त्वचा. गोरा बनाने के साथ ही बेसन त्वचा की कई समस्याओं को भी दूर करता है. यह मुरझाई त्वचा को ठीक करता है. कीलमुंहासों और काली होती त्वचा के लिए बेसन बेहतरीन इलाज है.

बेसन के फायदे

त्वचा पर बेसन का फेस पैक एवं मास्क का प्रयोग कर के आप इसे चमकदार तथा गोरा बना सकती हैं. बेसन क्षारीय होता है, जिसे दही में मिला कर अम्लीय बनाया जा सकता है. अपनी त्वचा के मुताबिक बेसन फेस पैकों को इस्तेमाल करें.

पुराने जमाने से ही महिलाएं बेसन को चेहरे और बालों पर लगाती आ रही हैं.

अगर गरदन और बगलें काली हैं तो भी बेसन पैक लगा कर उन्हें साफ किया जा सकता है.

आइए, जानते हैं बेसन के सौंदर्य लाभ आश्मीन मुंजाल से:

मुंहासे दूर करने के लिए: अगर आप की त्वचा पर बहुत पिंपल्स होते हैं तो परेशान न हों. बेसन के साथ चंदन पाउडर, हलदी और दूध मिलाइए और चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें. इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार लगाएं. इस के अलावा बेसन में शहद मिला कर चेहरे पर लगा कर भी मुंहासों की समस्या से निबटा जा सकता है.

औयली स्किन के लिए: अगर आप की स्किन औयली है तो आप दही, रोजवाटर और बेसन का पेस्ट चेहरे पर लगा सकती है. इस से त्वचा से सारी गंदगी साफ हो जाएगी और वह कोमल हो जाएगी. बेसन, शहद, चुटकी भर हलदी और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

खुले रोमछिद्रों के लिए: त्वचा को साफ रखने व रोमछिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है. इस के लिए बेसन और खीरे के रस को मिला कर पेस्ट बनाएं. फिर फेसपैक की तरह ही इस का इस्तेमाल करें. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. खुले रोमछिद्रों की समस्या दूर हो जाएगी.

टैनिंग दूर करने के लिए: बेसन टैनिंग दूर करने के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता है. टैनिंग दूर करने वाले इस पैक को बनाने के लिए 4 बादाम का पाउडर, 1 चम्मच दूध, थोड़ा नीबू रस व बेसन मिला कर चेहरे पर 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें. कुछ दिन लगातार इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर हो जाएगी.

अनचाहे बालों के लिए: अगर आप के चेहरे पर अनचाहे बाल हैं और आप ब्लीच नहीं करना चाहती हैं तो इस के लिए भी बेसन काम कर सकता है. बेसन में थोड़ा सा नीबू का रस और पानी की कुछ बूंदें मिला कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और फिर प्रभावित स्थानों पर हलके हाथों से इस पेस्ट को रगड़ें. कुछ देर चेहरे पर लगे रहने के बाद यानी जब वह सूख जाए तो चेहरे को धो लें. आप इस में मेथी के दानों को भी पीस कर मिला सकती हैं.

रूखी त्वचा के लिए: इस की समस्या से बचने के लिए बेसन आप की मदद कर सकता है. इस के लिए बेसन में मलाई या दूध, शहद और 1 चुटकी हलदी मिलाएं और इस पैक को करीब 15-20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें. बेसन लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलती है और उस में निखार आता है.

डार्क अंडर आर्म्स और गले के लिए: कई महिलाएं अपनी बगलों और गरदन की सफाई पर ध्यान नहीं देतीं. इस वजह से इन जगहों की त्वचा का रंग डार्क हो जाता है. अत: इन स्थानों को साफ और गोरा रखने के लिए बेसन, दही और हलदी को मिला कर इन जगहों पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो कर तिल के तेल से मसाज करें.

-आश्मीन मुंजाल ब्यूटी ऐक्सपर्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...