जिस तरह से आप अपने मुंह को निखारने और चमकदार बनाने के लिए फेशियल करवाती हैं ठीक उसी प्रकार से अगर आप अपने पूरे शरीर को चमकाना चाहती हैं तो आप बौडी पौलिशिंग का सहारा ले सकती हैं.
इसको करने की विधि आसान और ठीक उसी तरह से होती है जैसे फेशियल करवाने में होती है. यहां पर हम आपको इसको करने की विधि बताएंगे, तो जरा ध्यान दीजिएगा.
बौडी पौलिशिंग कैसे करें
- आप अपनी वरीयता के अधार पर सैलून में बॉडी स्क्रब चुन सकती हैं. यह एक मिट्टी का पैक या फिर समुद्री सी वीड हो सकता है,जो त्वचा को आराम पहुंचा कर बंद रोम छिद्रों को खोलेगा.
- यह विधिशुरु होने से पहले आपसोना बाथ ले लें, इससे बॉडी के सारे पोर्स खुल जाएगें जिससे थेरेपी लेने से उसके सारे पोषक तत्व आपकी त्वचा में अच्छे से समा जाएगें.
- बौडीपौलिशिंग करवाने के लिए कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है जिनमें से सॉल्ट बॉडी स्क्रब सबसे बेहतर होता है. इस पैक में सेंधा नमक और स्क्रब मिला होता है जो मृत कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को जवां बनाता है.
- सॉल्ट बॉडी स्क्रब के साथ ऐसी कई सामग्रियां हैं जैसे,चॉकलेट,कॉफी, फलों के रस आदि, जिन्हें इस्तमाल में लाया जाता है. अब यह आपकी पसंद है कि आपकी बॉडी की क्या जरुरत है और आपका कितना बजट है.
- इसको एरोमैटिक तेलों और क्रीम के साथ प्रयोग किया जाता है,जिससे त्वचा में नमी आती है. इसे आपको अपनी बॉडी पर केवल दस मिनट तक लगा कर रखना होगा और फिर धो लेना होगा.
- फायदेमंद तेल और पोषक तत्व आपके शरीर में ठीक से समा जाएं इसलिए नहाते वक्त साबुन और बॉडी वॉश का प्रयोग न करें. अच्छा होगा कि इसको साफ करने के लिए एक गरम पानी में भिगोई हुइ तौलिया का ही इस्तमाल करें.
- अखिर में,आपको अपनी त्वचा को इस लायक बनाना होगाकि यह दोबारा से सांस ले सके. इससे आपका तनाव दूर होगा और आप बेहतर महसूस करेगीं. अगर इन सामग्रियों को लगाते वक्त आपको जलन या एलर्जी सी महसूस हो रही हो तो तुरंत अपनी ब्यूटिशियन को रोक दें या सामग्री बदलने को कहें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और