Funky makeup :  फंकी मेकअप आज के दौर का सब से बड़ा ट्रैंड बन चुका है. इस की खासीयत है इस के बोल्ड और अनोखे रंग, टैक्स्चर्स और स्टाइल्स जो आप के चेहरे को एक दमदार और अलग पहचान देते हैं. फैशन की दुनिया में फंकी मेकअप ने मेकअप को एक आर्ट की तरह पेश किया है जो आप को अपनी पर्सनैलिटी को ऐक्सप्रैस करने का बेहतरीन मौका देता है.

फंकी मेकअप का मतलब है अपने लुक के साथ कुछ ऐसा करना जो पारंपरिक मेकअप से अलग हो. इस में बोल्ड और ब्राइट रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही असामान्य डिजाइन और टैक्स्चर को फोकस किया जाता है. इस मेकअप स्टाइल में आप अपनी क्रिएटिविटी को पूरी तरह से उभार सकते हैं, चाहे वह रंगों का बेहतरीन कौंबिनेशन हो या फिर अलगअलग टैक्स्चर का उपयोग.

फंकी मेकअप में नियौन, मैटेलिक और फ्लोरेसैंट रंगों का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है. इस से चेहरा और भी आकर्षक और चमकदार दिखता है ग्लिटर, मैट और शाइनी टैक्स्चर का मिश्रण इस में बेहद खास माना जाता है. आप की आंखों, होंठों और गालों पर इन का अलगअलग तरीके से इस्तेमाल आप को एक बिलकुल नया लुक देता है.

फंकी मेकअप में ग्राफिक लाइनर्स, डौट्स, और फ्रीहैंड डिजाइन भी शामिल होती हैं. ये आप के चेहरे को एक कैनवस की तरह बदल देती हैं, जिस पर आप अपने मूड और स्टाइल के अनुसार कुछ भी क्रिएट कर सकती हैं.

आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए अलगअलग रंगों के लाइनर्स और मसकारा का इस्तेमाल किया जाता है. आप रंगीन आईलैशेज या फिर फ्लैशी ग्लिटर के साथ अपने आई मेकअप को और भी खास बना सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...