Holographic Eyeliner : होलोग्राफिक आईलाइनर एक नया और ट्रैंडी मेकअप प्रोडक्ट है, जो खासतौर पर टीनएजर्स के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. यह आईलाइनर आम आईलाइनर से बिलकुल अलग होता है क्योंकि इस में चमकदार, रंगबिरंगे शेड्स होते हैं जिस से आप की आंखों में एक शानदार और ग्लैमरस लुक आता है. अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो होलोग्राफिक आईलाइनर को अपनी मेकअप किट में जरूर रखें.

क्या है होलोग्राफिक आईलाइनर

होलोग्राफिक आईलाइनर में शाइनी और मल्टी डाइमैंशनल पिगमैंट्स होते हैं, जो अलगअलग लाइट और एंगल के हिसाब से चमकते हैं. यह खासतौर पर नाइट पार्टीज और इवेंट्स के लिए परफैक्ट है, क्योंकि यह आप के लुक को एकदम अलग और यूनिक बना देता है.

टीनएजर्स के लिए है बैस्ट

क्रिएटिविटी दिखाए भरपूर : होलोग्राफिक आईलाइनर टीनएजर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का एक बेहतरीन मौका देता है. आप इसे एक साधारण आईलाइनर के रूप में लगा सकती हैं या फिर इसे एक फंकी और स्टाइलिश लुक के लिए कस्टमाइज कर सकती हैं.

आसान ऐप्लिकेशन : होलोग्राफिक आईलाइनर को लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती. इस के लिए आप को एक बुनियादी आईलाइनर की तरह सिर्फ अपनी आंखों के ऊपर एक पतली लाइन खींचनी होती है.

वैरायटी है बहुत सारी : होलोग्राफिक आईलाइनर में अलगअलग रंग और शेड्स होते हैं, जैसे- नीला, गुलाबी, हरा, बैंगनी, और गोल्डन. इन्हें आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से चुन सकती हैं.

हाई स्कूल और कालेज लुक के लिए परफैक्ट : यह मेकअप लुक टीनएजर्स के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह उन्हें एक फैंसी और शानदार लुक देता है, बिना ज्यादा मेकअप किए. यह लुक स्कूल या कालेज के लिए एकदम सही है.

कैसे लगाएं होलोग्राफिक आईलाइनर

● सब से पहले अपनी आंखों के चारों ओर हलका बेस लगाएं.

● एक अच्छे क्वालिटी के होलोग्राफिक आईलाइनर से अपनी आंखों के ऊपर एक पतली लाइन खींचें.

● अगर आप चाहें, तो इसे और गहरा करने के लिए एक और लेयर लगा सकती हैं.

● अंत में, मस्कारा लगा कर अपनी आंखों को पूरा करें और आप का ग्लैम लुक तैयार हो जाएगा.

● रिफाइंड लुक के लिए ब्लेंड करें और अगर आप को ज्यादा शाइनी लुक चाहिए, तो आप इसे एक हलकी सी स्मजिंग के साथ और खूबसूरत बना सकती हैं.

होलोग्राफिक आईलाइनर ट्रैंड में क्यों है

नया और यूनिक लुक : होलोग्राफिक आईलाइनर एक नया और इनोवेटिव लुक देता है जो आप को भीड़ से अलग करता है. यह साधारण आईलाइनर से कहीं ज्यादा दिलचस्प और आकर्षक होता है.

मल्टी डाइमैंशनल इफैक्ट : इस की सब से खास बात है कि यह लाइट के अलगअलग एंगल्स पर रंग बदलता है, जिस से यह आईलाइनर 3D जैसा इफैक्ट देता है. यह आप के मेकअप को एक और डाइमैंशन में ले आता है.

पार्टी और इवेंट्स के लिए परफैक्ट : होलोग्राफिक आईलाइनर का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह नाइट पार्टीज और इवेंट्स के लिए बिलकुल परफैक्ट है. इस की चमक और रंग आप के चेहरे को ग्लैमरस लुक देते हैं, जिस से आप किसी भी इवेंट में सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.

स्मूद और लाइट ऐप्लिकेशन : होलोग्राफिक आईलाइनर का टैक्सचर बेहद स्मूद होता है और इसे लगाना भी आसान होता है. यह आईलाइनर जल्दी ड्राई हो जाता है और आंखों के आसपास कोई गड़बड़ी नहीं होती.

होलोग्राफिक आईलाइनर के फायदे :

स्टाइलिश और ट्रैंडी : यह एक ऐसा आईलाइनर है जो आप को इंस्टेंटली स्टाइलिश बना देता है और आप की आंखों को ध्यान आकर्षित करने वाला बनाता है.

लाइट और प्रिटी : यह आप के लुक को हलका और आकर्षक बनाता है, बिना ज्यादा मेकअप के.

मल्टीयूज : इसे आप दिन में हलका लगा कर या रात को पार्टी लुक के लिए गहरा और बोल्ड बना सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...