लड़के हों या लड़कियां हरकोई मुलायम, फेयर, चमकदार और जवां स्किन चाहता है. चमकदार और ग्लोइंग स्किन के साथ आप का कौन्फिडैंट लैवल अलग ही दिखाई देता है. भारत में वैसे तो ग्लोइंग और फेयर स्किन का क्रेज सदियों से चला आ रहा है जिस के चलते भ्रामक विज्ञापनों के जरीए फेयरनैस क्रीम वाली कंपनियों ने खूब पैसा कमाया है. आप भी हर महीने या महीने में 1 या 2 बार फेयर स्किन के पार्लर से फेशियल जैसी चीजें करवाती होंगी. नईनई तकनीकें इस क्रेज को सहारा भी देने लगी हैं.
इसी का उदाहरण है बाजार में आया हाइड्रा फेशियल जो आप के चेहरे को कई लैवल तक फेयर यानी गोरा कर देता है. आइए, जानते हैं इस के बारे में:
हाइड्रा फेशियल क्या है
हाइड्रा फेशियल एक कौस्मैटिक तकनीक है जिस में त्वचा को साफ और हाइड्रेट करने के लिए खास डिवाइस का उपयोग किया जाता है. यह आमतौर पर छिद्रों को साफ करने और त्वचा की मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और उसे ग्लोइंग बनाता है.
इस की शुरुआत होती है स्किन के पोर्स को ढीला करने और खोलने से लेकर और फिर बेहतर सफाई के लिए ग्लाइकोलिक ऐसिड, सैलिसिलिक ऐसिड और कई वनस्पति अवयवों के मिश्रण का उपयोग कर के त्वचा को तैयार करता है.
हाइड्रा फेशियल के क्या लाभ हैं
हाइड्रा फेशियल स्किन को एक वाइब्रैंट लुक देता है. त्वचा की गहराई से सफाई होती है, डैड स्किन को आधुनिक डिवाइसेस की मदद से रिमूव किया जाता है जिस से स्किन ग्लो करती है.
मुंहासों से मिले छुटकारा
हाइड्रा फेशियल स्किन के पोर्स (रोमछिद्रों) को बंद करने वाली कोशिकाओं को हटाता है. बंद रोमछिद्रों के कारण मुंहासे हो सकते हैं. हाइड्रा फेशियल करने से चेहरे के मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है.
ब्लैकहैड्स हटाने में करे मदद
हाइड्रा फेशियल ब्लैकहैड्स हटाने में भी मदद करता है. अगर आप की स्किन पर ज्यादा ब्लैकहैड्स हैं, तो आप हाइड्रा फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह डैड स्किन को निकालता है जोकि ब्लैकहैड्स का मेन कारण होती है. ऐसे में फेशियल के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की मदद से स्किन ऐक्सफौलिएट होती है जिस से ब्लैकहैड्स हटाए जा सकते हैं.
ऐंटीएजिंग का करता है काम
हाइड्रा फेशियल ऐंटी एजिंग का भी काम करता है. हाइड्रा फेशियल लेने से एजिंग के लक्षणों में कमी होती है. एक स्टडी के मुताबिक हाइड्रा फेशियल स्किन पर दिखाई देने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसेकि ?ार्रिया आदि को कम करने में मदद करता है.
साइड इफैक्ट और सावधानियां
वैसे तो हाइड्रा फेशियल को साइड इफैक्ट साइड रहित बताया जाता है लेकिन इसे करवाने से पहले इन चीजों का पता कर लेना चाहिए:
अगर आप को कोई स्किन रिलेटिड परेशानी है या आप की स्किन ज्यादा सैंसिटिव है तो एक बार स्किन ऐक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
अत्यधिक मुंहासे होने पर भी एक बार फेशियल लेने से पहले ऐक्सपर्ट की सलाह लें.
प्रैगनैंसी के दौरान शरीर से जुडे़ किसी भी तरह के ट्रीटमैंट को लेने से पहले डाक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि इस में इलैक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल होता है.
फेशियल कराने से पहले और बाद में की जाने वाली सावधानियों का ध्यान रखें. ऐसा न करने के गंभीर परिणाम देखे जा सकते हैं.
शरीर पर किसी भी तरह का गैरजरूरी उपचार कराने से पहले किसी ऐक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. प्रत्येक व्यक्ति का शरीर एक दूसरे से अलग होता है तो उपचार के फायदे और नुकसान भी अलगअलग होना स्वाभाविक है.