क्या आपको मेकअप करना पसंद है और आप हैवी ब्यूटी प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल न करके फेस पर कम से कम प्रोडक्ट्स लगा कर झटपट बेस्ट रिजल्ट पाना चाहती हैं तो आप फाउंडेशन की लेयर की जगह बीबी क्रीम या सीसी क्रीम जरूर ट्राई करें. क्योंकि ये आपकी स्किन केयर की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया प्रोडक्ट है. बीबी और सीसी क्रीम क्या है, इसमें क्या अंतर है और इसे कैसे लगाए ये सब बता रही है ब्यूटी एक्सपर्ट.

एस स्टूडियो अकेडमी की औनर मेकअप एक्सपर्ट एण्ड एंटरप्रेन्योर सावी बर्तवाल का कहना है, "चुभती-जलती गर्मी की तेज धूप और यू वी-बी किरणों की वजह से स्किन में कई तरह की प्रौबलम्स हो जाती है. इन प्रौबलम्स से बचने के लिए आप बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये दोनों आपकी स्किन को बेस्ट रिजल्ट देती है. लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन टोन, स्किन प्रौब्लम के अनुसार ही करे."

क्या है बीबी क्रीम-

बीबी क्रीम को ब्लेमिश बाम के नाम से जानते है. कुछ लोग इसे ब्यूटी बाम भी कहते हैं. ब्लेमिश, फेस पर सनबर्न या एक्ने की वजह से पड़ने वाले स्पौट्स और मार्क्स को कहते हैं. इन मार्क्स को छुपाने का काम ब्लेमिश बाम या बीबी क्रीम ही करती है.

क्या है सीसी क्रीम

सीसी क्रीम, कलर करेक्शन या काम्पलेक्शन केयर का शार्ट रूप है. इंडियन लोगों की स्किन की सबसे बड़ी प्रौब्लम है फेस पर पैचीनेस यानी फेस की स्किन का अनइवन कॉम्प्लेक्शन होना, फेस में रेडनेस होना. ये क्रीम आपके फेस की प्रौब्लम को दूर कर काम्प्लेक्शन को एक समान बनाने का काम करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...