हमारी स्किन केयर से लेकर मेकअप और स्टाइलिंग तक में अब सोशल मीडिया अहम रोल निभाती है. सोशल मीडिया के जरिए आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड युवाओं के बीच छा जाता है. इन्हीं में से एक है ‘स्किन फ्लडिंग’. स्किन फ्लडिंग त्वचा को मॉइस्चराइज रखने का एक तरीका है. यह स्किन के लिए एक बहुत ही लाभकारी प्रक्रिया है, जिसे ठीक से अपनाकर आप अपनी स्किन को भरपूर पोषण दे सकते हैं. क्या है स्किन फ्लडिंग और कैसे करती है यह काम, चलिए जानते हैं.

यह है स्किन फ्लडिंग

स्किन फ्लडिंग का मुख्य उद्देश्य स्किन में नमी बनाए रखना है. जब आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी तो यह कई परेशानियों से बची रहेगी. इसमें स्किन को पोषण देने के लिए अपनी दिनचर्या में क्लींजर, मॉइस्चराइजर और सीरम को शामिल किया जाता है.

स्किन फ्लडिंग के हैं कई फायदे

स्किन फ्लडिंग आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. इस प्रक्रिया से आपकी स्किन पर चमक आती है और उम्र का प्रभाव कम होता है.

1. बढ़ता है स्किन का हाइड्रेशन

स्किन फ्लडिंग का सबसे बड़ा फायदा है स्किन को भरपूर हाइड्रेशन मिलना. इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छा मॉइस्चराइजर और सीरम का उपयोग करें. यह परत आपकी स्किन की नमी को पूरी तरह से लॉक कर देती है.

2. कम होगा उम्र का प्रभाव

आपकी स्किन की बाहरी परत ‘स्ट्रेटम काॅर्नियम’ आपको कई समस्याओं से बचाने के लिए लड़ती है. यह आपको कई संक्रमणों, प्रदूषण आदि के नुकसान से बचाती है. जब स्ट्रेटम काॅर्नियम को पूरा पोषण नहीं मिलता तो स्किन रूखी, बेजान होने लगती है और इसपर उम्र का प्रभाव जल्दी पड़ने लगता है. स्किन को हाइड्रेट रखकर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...