औयली स्किन वालों के लिए व्हाइटहेड की परेशानी होना एक आम बात है. खराब खाने की आदत और अपनी त्‍वचा पर ध्‍यान न देने से यह हो जाते हैं. ग्रीन टी पीने से आपकी इस समस्‍या में काफी राहत मिल सकती है पर आप चाहें तो घर पर भी अपने द्रारा फेसपैक बना कर इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं. चलिए जानते हैं इसको बनाने की विधि के बारे में.

व्हाइटहेड दूर करने के लिए फेसपैक

  1. बटर फ्रूट और सूजी रवा मास्‍क:व्हाइटहेड के लिए बटर फ्रूट काफी लाभदायक है. इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट सीबम में बढ़ रहे बैक्‍टीरिया को रोकता है और दाग धब्‍बे से मुक्ति दिलाता है. बटर फ्रूट के गूदे को निकाल लें और उसे दालचीनी पाउडर के साथ मिला कर अपने चेहरे पर कुछ देर मसाज करें और जब वह सूख जाए तब चेहरा ठंडे पानी से धो लें. इससे पिंपल और दाग धब्‍बों से मुक्ति मिलेगी.
  2. औरेंज पील,शहद और आटे का मास्‍क -सिट्रस वाले फलों में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व पाए जाते हैं. वहीं पर गेहूं एक प्राकृतिक स्‍क्रब और शहद त्‍वचा को सुरक्षित कर के उसे कसा बनाता है. यह पेस्‍ट बना कर चेहरे पर गोलाइ में लगाएं और फिर 15 मिनट बाद धो लें.
  3. दही,साबुदाना और बादाम पाउडर- दही में हल्‍के एसिड होते हैं जो चेहरे को अच्‍छे से साफ करता है. साबूदाने और दही को एक साथ मिला कर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे के बंद रोमछिद्र खुल जाएगें. वहीं पर बादाम स्‍क्रब के रूप में काम करता है. अगर आप इस फेस पैक को लगाएगीं तो आपकी त्‍वचा को नमी,सफाई और स्‍क्रबिंग तीनों मिलती रहेगी.
  4. स्‍ट्रौबेरी और टमाटर प्‍यूरी-इनके रस से चेहरे पर थोड़ी देर मालिश करने से चेहरा बिल्‍कुल खिल उठता है. इसको लगाने के बाद अपने चेहरे को गरम पानी से ही धोएं.
  5. पुदीना और पीपीता के बीज -इनको प्रयोग करने से यह स्‍क्रब का काम करता है. सबसे पहले पीपीते के गूदे में पुदीने को पीस लें और ध्‍यान रहे कि पीपीते के बीज भी साथ में ही रहें. इसके बीज स्‍क्रबिंग का कार्य करेगें और पपीता बैक्‍टीरिया को बढने से रोकेगा जिससे आपकी त्‍वचा साफ और चमकदार लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...