अगर आप हौट, गौर्जियस और फैब्यूलस लुक को पाना चाहती हैं जोकि हर नारी का सपना होता है, तो आप के लिए पेश हैं विंटर हौट मेकअप मंत्र. यह जरूरी नहीं कि आप हौट व ग्लैमरस नजर आने के लिए आप अपना बजट ही गड़बड़ा दें. बल्कि जरूरत है मेकअप के बदलते ट्रैंड पर नजर रखने की और उन मंत्रों को फौलो करने की, जो आप का रूप एवं व्यक्तित्व निखार दें.
1. ट्रांसपेरैंट मेकअप मंत्र
इस बार विंटर सीजन में ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, जो कभी आउट औफ फैशन नहीं होगा. अगर आप फ्रैश, नैचुरल व क्लियर लुक पाना चाहती हैं, तो ट्रांसपेरैंट मेकअप से बढ़ कर दूसरा औप्शन नहीं है. इसलिए अगर आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदने को सोच रही हैं तो ध्यान रखें कि कलर शेड्स ज्यादा लाउडी नहीं हों. बल्कि ट्रांसपेरैंट मेकअप के लिए अपने स्किनटोन के अनुसार फाउंडेशन के ऐसे टोन का चुनाव करें, जो मैचिंग हो. आईशैडो में नैचुरल शेड्स, वौल्यूमाइजिंग मसकारा व लाइट काजल (विद स्मजिंग इफैक्ट), चिक्सबोन पर लाइट ब्लशर स्ट्रोक्स, ट्रांसपेरैंट लिपग्लौस या लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट करें. ध्यान रखें कि ओवर मेकअप ट्रैंडी नहीं. ट्रांसपेरैंट मेकअप प्रोडक्ट के लिए लैक्मे, मेबिलिन और कलरबार बेहतरीन विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय
2. मिक्स कलर स्मोकी आइज
इस के साथ ही मिक्स कलर स्मोकी आइज का ट्रैंड रहेगा. लेकिन सिर्फ स्मजिंग ब्लैक शेड्स ही नहीं बल्कि मिक्स फैमिली कलर शेड्स का भी चलन रहेगा. पर हैवी ग्लिटर को बायबाय और आंखों को हाईलाइट करने के लिए फाइन शिमर शेड्स का वैलकम करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन