क्याआप जानते हैं कि अकसर लोग आप की उम्र का अंदाजा न सिर्फ आप के चेहरे को देख कर लगाते हैं, बल्कि आप के हाथों को देख कर भी लगा लेते हैं? चेहरे की तरह हाथों में पड़ी ?ार्रियां और फटी एडि़यां न तो दिखने में अच्छी लगती हैं और साथ ही इन से लोग आप की उम्र का भी अंदाजा लगा लेते हैं.

ऐसे में अगर आप यह सोच रही हैं कि बस महीने, 2 महीने में आप ने मैनीक्योर, पैडीक्योर करवा लिया और आप के हाथपैर चमक उठेंगे तो यह आप की भूल है क्योंकि यह प्रोसैस आप के हाथपैरों को ऐक्सफौलिएट करने में मदद करता है तो वहीं हैंड ऐंड फुट मास्क स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ डीप हाइड्रेट करने में भी मदद करता है, साथ ही इस से कोशिकाओं में फिर से नई जान आ जाती है और स्किन सौफ्ट, स्मूद बनने के साथसाथ वैल ग्रूम्ड भी नजर आती है और यही तो हर महिला की चाह होती है.

आइए, जानते हैं कि आप किस तरह के मास्क का चयन कर के अपने चेहरे की तरह ही अपने हाथपैरों की सुंदरता भी बढ़ा सकती हैं:

लीडर्स फुट पीलिंग मास्क: चाहे आप विंटर्स में घर में अपने पैरों को सौक्स से कवर कर के रखें या फिर आप का ज्यादा बाहर निकलना हो, ठंडी व शुष्क हवाएं आप के पैरों की नमी को चुरा कर उन्हें रूखा व बेजान बना देती हैं या फिर बदलता हुआ मौसम इन का हाल खराब कर देता है. ऐसे में फुट पीलिंग मास्क आप के पैरों की स्किन को सुपर सौफ्ट बनाने का काम करता है.

असल में इस में है लैक्टिक और ग्लाइकोलिक ऐसिड, जो डैड स्किन को रिमूव करने के साथसाथ पैरों को क्लीन व क्लीयर बनाने का भी काम करता है. इस से धीरेधीरे पैरों की ड्राइनैस भी दूर होने लगती है.

लीडर्स हैंड मौइस्चराइजिंग मास्क: कोमलकोमल हैंड्स किसे पसंद नहीं होते, लेकिन कई बार केयर के अभाव में तो कई बार मौसम की मार के कारण हाथ रफ होने के साथसाथ कई बार हाथों की स्किन भी निकलने लगती है, जिस की अगर समय रहते केयर न की जाए तो हाथ दिखने में तो काफी खराब नजर आते ही हैं, साथ ही कई बार स्किन निकलने के कारण काफी दर्द भी होता है.

ऐसे में जरूरत है हैंड मौइस्चराइजिंग मास्क की, जो स्किन में जा कर उसे डीपली हाइड्रेट व मौइस्चराइज करने का काम करता है क्योंकि इस में है शिया बटर, और्गन औयल, कोको बटर, मैंगो सीड ऐक्सट्रैक्ट जैसे इनग्रीडिऐंट्स, जो स्किन को नरिश करने का काम करते हैं. तो फिर ट्राई करने में सोचना क्यों.

इनिसफ्री स्पैशल केयर हैंड ऐंड फुट मास्क: स्पैशल केयर हैंड मास्क आप के हाथों की स्किन को मौइस्चराइज व नरिश कर के उन्हें हैल्दी बनाने का काम करता है क्योंकि सिर्फ हाथों पर क्रीम लगाने से काम नहीं चलता या फिर नेल्स को रंगने भर से हाथ खूबसूरत नहीं लगते हैं, इस के लिए हैंड मास्क की जरूरत होती ही है. ऐसे में हर्बल ग्रीन कौंप्लैक्स ऐक्सट्रैक्ट के साथ 7 नैचुरल हर्बल ऐक्सट्रैक्ट हाथों की स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाने के साथसाथ उन्हें सौफ्ट और खूबसूरत बनाने में भी मदद करते हैं.

टोनीमोली फुट मास्क: आप ने पार्टी में जाने के लिए खूबसूरत सी ड्रैस के साथ खूबसूरत से सैंडल तो खरीद ली हैं, जो आप पर काफी प्रीटी लगेंगे, लेकिन आप के पैर बिलकुल भी प्रीटी नहीं हैं, जिस कारण किसी भी तरह के सैंडलों का उन पर जंचना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में टोनीमोली शाइनी फुट मास्क, सुपर स्मूद बनाने के साथसाथ उन्हें प्रीटी लुक देने का भी काम करेगा क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, ग्लाइकोलिक ऐसिड, लैवेंडर, और्गन औयल व पिपरमिंट जैसे इनग्रीडिऐंट्स, जो पैरों की स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ उन्हें स्मूद बनाने का भी काम करता है. तो आज ही ट्राई करें इस फुट मास्क को.

अविनो रिपेयरिंग हैंड मास्क: अगर आप भी अपने हाथों को सौफ्टसौफ्ट बनाना चाहती हैं या फिर चाहती हैं कि जब भी कोई आप के हाथों को टच करे तो उसे सौफ्ट फील हो, तो आप ट्राई करें रिपेयरिंग हैंड मास्क. यह इन दिनों काफी डिमांड में होने के साथसाथ इस का रिजल्ट भी काफी अच्छा है क्योंकि इस में है शिया बटर और प्रीबायोटिक ओट्स की खूबियां. प्रीबायोटिक ओट्स जहां डैमेज स्किन को हील करने में मदद करने के साथसाथ हार्श मौसम से स्किन को बचाने का काम भी करता है, वहीं शिया बटर स्किन की सूजन को कम करने के साथसाथ उसे सौफ्ट व स्मूद बनाने में मदद करता है, साथ ही यह पैराबिन और फ्रैगरैंस फ्री होने के साथ इजी टू यूज भी है.

फेस शौप का फुट पीलिंग मास्क: यह पैरों के लिए नैचुरल डिटौक्स का काम तो करता ही है, साथ ही आप के पैरों को इतना सौफ्ट भी बना देता है कि आप को न सिर्फ उन्हें देखना अच्छा लगता है, बल्कि जब आप उन्हें टच करती हैं तो आप को अपने पैर बिलकुल बेबी जैसे सौफ्ट फील होते हैं. यही तो आप को चाहिए. असल में इस में है प्लांट डिराइव्ड इनग्रीडिऐंट्स और पाइन लीफ ऐक्सट्रैक्ट, जो डैड स्किन को रिमूव करने का काम करता है, जिस से स्किन में फिर से नई जान आ जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...