क्याआप जानते हैं कि अकसर लोग आप की उम्र का अंदाजा न सिर्फ आप के चेहरे को देख कर लगाते हैं, बल्कि आप के हाथों को देख कर भी लगा लेते हैं? चेहरे की तरह हाथों में पड़ी ?ार्रियां और फटी एडि़यां न तो दिखने में अच्छी लगती हैं और साथ ही इन से लोग आप की उम्र का भी अंदाजा लगा लेते हैं.

ऐसे में अगर आप यह सोच रही हैं कि बस महीने, 2 महीने में आप ने मैनीक्योर, पैडीक्योर करवा लिया और आप के हाथपैर चमक उठेंगे तो यह आप की भूल है क्योंकि यह प्रोसैस आप के हाथपैरों को ऐक्सफौलिएट करने में मदद करता है तो वहीं हैंड ऐंड फुट मास्क स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ डीप हाइड्रेट करने में भी मदद करता है, साथ ही इस से कोशिकाओं में फिर से नई जान आ जाती है और स्किन सौफ्ट, स्मूद बनने के साथसाथ वैल ग्रूम्ड भी नजर आती है और यही तो हर महिला की चाह होती है.

आइए, जानते हैं कि आप किस तरह के मास्क का चयन कर के अपने चेहरे की तरह ही अपने हाथपैरों की सुंदरता भी बढ़ा सकती हैं:

लीडर्स फुट पीलिंग मास्क: चाहे आप विंटर्स में घर में अपने पैरों को सौक्स से कवर कर के रखें या फिर आप का ज्यादा बाहर निकलना हो, ठंडी व शुष्क हवाएं आप के पैरों की नमी को चुरा कर उन्हें रूखा व बेजान बना देती हैं या फिर बदलता हुआ मौसम इन का हाल खराब कर देता है. ऐसे में फुट पीलिंग मास्क आप के पैरों की स्किन को सुपर सौफ्ट बनाने का काम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...