कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या भारत में 800 से पार हो चुकी है और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपना ख्याल रखें. घर में रहे. समयसमय पर साबुन से हाथ धोते रहें . साथ ही करोना के लक्षणों के प्रति सचेत भी रहे.
सामान्यतया कोरोना वायरस के संपर्क में आने के 2 से ले कर 14 दिनों के अंदर इस बीमारी के लक्षण उभर सकते हैं . यदि आप कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए हैं या आप की विदेशी ट्रेवल हिस्ट्री है और आप का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है तो इस का मतलब यह नहीं कि आप इस से बच गए हैं. कई दफा 13 से 14 दिन या उस के बाद भी आप के शरीर में लक्षण उभरने शुरू हो सकते हैं .
खासकर बड़े बुजुर्गों जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज या दिल की बीमारी है उन्हें खास सावधानी रखनी चाहिए. कोरोना से जुड़े हल्केफुल्के लक्षण उभरने पर भी तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. अगर आप समय पर मेडिकल हेल्प ले लेते हैं तो आप के बचने की संभावना बढ़ जाती है.
कोरोना वायरस के चपेट में आने वाले करीब 80% लोग सामान्य इलाज से सही हो जाते हैं. 15% लोगों को विशेष ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है और वे गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं . जब कि लगभग 5% लोगों की मौत होती है. सारे कोरोना वायरस जानलेवा नहीं होते.
कोरोना के लक्षणों पर दें ध्यान
इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस का पहला वार व्यक्ति के गले और आसपास की कोशिकाओं पर होता है. इस के बाद वायरस व्यक्ति के फेफड़ों और सांस की नली तक पहुंचता है और उन्हें संक्रमित करता है. इस से व्यक्ति को बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत पैदा होने लगती है. स्थिति गंभीर होने पर फेफड़े और दूसरे अंग फेल भी हो सकते हैं . ऐसे में व्यक्ति को बचाना मुश्किल होता है. इसलिए जरूरी है कि आप कोरोना के लक्षणों को शुरूआत में ही समझे…
ये भी पढ़ें- #coronavirus: बौडी में घुसकर कोरोना वायरस आखिर कैसे नुकसान पहुंचाता है?
- तेज बुखार
कोरोना का सब से प्रमुख और शुरुआती लक्षण बुखार का आना है . यदि बुखार 99 से 99.5 डिग्री फॉरेनहाइट है तो कोई खतरे की बात नहीं क्यों कि कोरोना का बुखार काफी तेज यानी 100 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक होता है . ऐसी परिस्थिति में आप को सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी.
- गले में खराश
कोरोना का एक खास लक्षण गले में खराश और दर्द का बने रहना है. यदि यदि चारपांच दिनों तक लगातार ऐसा रहे तो स्थिति की गंभीरता को भांपे.
- सूखी खांसी
कोरोना का एक लक्षण सूखी खांसी है जो समय के साथ बढ़ती जाती है.
- सांस लेने में परेशानी
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब 5 से 6 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत पैदा हो सकती है. इस की वजह फेफड़ों में फैलता हुआ कफ होता है.
- डायरिया और उल्टी
कुछ कोरोना पीड़ितों में डायरिया और उल्टी के लक्षण भी देखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: प्रेग्नेंट महिला का रखें खास ख्याल
- सर्दी में के सामान्य लक्षण कोरोनाग्रस्त व्यक्ति को कई बार साधारण सर्दी जुकाम के लक्षण जैसे नाक बहना, छींक आना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं . उन्हें सिर दर्द और पूरे बदन में दर्द की शिकायत भी रह सकती है.
- सुनने की क्षमता में कमी
आजकल कुछ मरीजों में यह लक्षण भी देखा जा रहा है कि उन के सुनने और स्वाद लेने की क्षमता घट गई है .
इमरजेंसी वार्निंग साइन
कुछ ऐसे लक्षण हैं जिन के उभरने पर समझे कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आ गई है और आप को तुरंत डॉक्टरी सहायता लेनी अनिवार्य है.
- सांस लेने में कठिनाई
- लगातार सीने में दर्द या दबाव
- होठों या चेहरे पर नीलापन
- किसी भी तरह की शारीरिक असमर्थता
ऐसी किसी भी स्थिति में देर न करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें .