जिन लड़कियों का मेकअप का बहुत शौख होता है, या जिनको मेकअप से बहुत प्यार है वे लड़कियां अपना मेकअप पैलेट टूट जाने पर कितना दर्द होता है वे केवल पूरी दुनिया में सिर्फ वहीं समझ सकती है. आख़िरकार मेकअप ही तो है जिनकी मदद से लड़कियां अपने आप कोई कॉंफिडेंट महसूस करती हैं और अपने फेस फीचर्स को मेकअप की मदद से और ज्यादा एनहान्स और हाईलाइट करती है. जब आपका मनपसंदीदा मेकअप ब्रांड का प्रोडक्ट आपके हाथों से किसी कारण वर्ष गिर कर टूट जाता है तो आप अपने दिल पर पत्थर रख कर उन्हें कचरे के डब्बे में फेक देती है.  लेकिन यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको आपका मनपसंदीदा मेकअप फेंकने की बिलकुल ज़रूरत नहीं होगी क्यूंकि आज हमे मेकअप एक्सपर्ट – मैकेट्रेस बाई पारुल(पारुल बुद्धिराजा अरोड़ा) कुछ ऐसे यूनिक ट्रिप्स और ट्रिक्स बताएंगी जिससे की आप अपना टुटा हुआ मेकअप जोड़ सकती है और उनके वापस से अपने यूज़ में ला सकती है.

1. ब्लश पाउडर कॉम्पैक्ट

अगर आपका  ब्लश और पाउडर कॉम्पैक्ट टूट गया है तो उसको कचरे में न फेके, बल्कि इसको फिक्स करें प्लास्टिक रैप या फिर एल्युमीनियम रैप की मदद से.  सबसे पहले आप प्लास्टिक रैप लें और उसके  टुटा हुआ मेकअप  प्रोडक्ट को अच्छे से बिछाए और ऊपर से एक और लेयर प्लास्टिक रैप की लगाएं जिससे की आपका मेकअप प्रोडक्ट पूरी तरह कवर हो और किसी भरी वास्तु से उसके ऊपर वज़न डालकर ब्लश व पाउडर कॉम्पैक्ट को एक पतले पाउडर में चूर चूर कर दें. और  यह परिक्रिया आप लगभग 5 से 7 मींचे तक करे जिससे की वह एक दम महीन पाउडर में न बदल जाये.  उसके बाद पाउडर को अपने डब्बे में डालें और एक उंगली से उसको अच्छे से दबाएं ताकि वह पूरी तरह से सेट हो जाये और मेकअप के ऊपर हल्का एलकोहॉल स्प्रे करें आप देखंगे की वह पूरी तरह  से फिक्स हो चूका होगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

2. ड्राई मस्कारा

अगर आपका मस्कारा सुख गया है, तो आप गाबराए नहीं बल्कि आप उसे ऑय ड्राप की मदद से फिर उसे अपने यूज़ में ला सकते है.  ध्यान रखें की आप  रेगुलर ऑय ड्राप का ही इस्तेमाल करें जिससे की आपके आँखों को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचेगा.  आप अपने मस्कारा  टियूब में ऑय ड्राप की कुछ बुँदे डालें और उसे अच्छे से स्क्वाश करें जिसे ऑय ड्राप अच्छे से मिल जाये  और मस्कारा फिर से पहले की तरह रेडी तो यूज़ बन सके.

3. जेल लाइनर

अगर आपका लाइनर सुख गया है तो आप सीधा आपके किचन में जाये और वहां से ओलिव आयल लेकर आये और उसकी कुछ बुँदे आप अपने जेल लाइनर में डालकर टूथपिक की मदद से अच्छे से मिलाये, जिससे की वह पहले की तरह लिक्विड फॉर्म में बन सकें.

4. Eye शैडो

ऑय शैडो को फिक्स करने के लिए सबसे पहले आप  हुए कॉम्पैक्ट का पाउडर आप एक ट्रांसपेरेंट बैग  या थैली में डालें और उसके किसी भरी वास्तु से उसको थोक थोक कर एक महीन पाउडर में बना ले फिर उस पाउडर को आप कॉम्पैक्ट में डालकर साइड रख लें, और  अब आप अपने घर में कपडे प्रेस करने वाले प्रेस को मध्यम हीट पर गर्म करे, गर्म होने के बाद प्रेस को बंद करे और प्रेस की हीटिंग की मदद लेकर आप कॉम्पैक्ट पाउडर के ऊपर उसको  थोड़ी देर तक दबाएं रखे आप देखेंगे की लगभग 2 से 3 मिनट में आपका कॉम्पैक्ट बिलकुल पहले की तरह फिक्स हो जायेगा.

5. पैलेट ब्लश

ब्लश मेकअप के आखिर में लगाया जाता है, इसका इस्तेमाल हम अपने चीक्स को पिंक व ग्लोई दिखने के  लिए करते है. ब्लश को फिक्स करने के लिए आपको तीन चीज़े की ज़रूरत है- टूथपिक, वेट वाइप्स और हैंड सैनिटाइज़र.  ब्लश को फिक्स करने के लिए सबसे पहले यह सुनिचित करें की आपके  साफ़ हो जर्म्स फ्री, अगर नहीं तो आप सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज़ करे, उसके बाद टूथपिक की मदद से आप ब्लश को अच्छे से दरदरा करें, अंत में ब्लश कॉम्पैक्ट के ऊपर वेट वाइप रखे और अपने दोनों अंगूठो की मदद से ब्लश पाउडर को ज़ोर ज़ोर से दम लगाकर दबाएं जिससे की वह एक साथ जुड़ सके और आप देखेंगे की आप ब्लश कॉम्पैक्ट पहले की तरह ही बन चूका होगा, जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते है किसी भी पार्टी व फंक्शन में जाने के लिए या फिर रोज़ाना ऑफिस के लिए.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

6. ब्रोकन लिपस्टिक

जब आपकी सबसे पसंदीदा शेड की लिपस्टिक टूट जाये तो इसका दर्द सिर्फ उस लिपस्टिक ओनर ही जान सकता है और आपको न चाहकर भी अपने संदीदा शेड की लिपस्टिक को बाहर कचरे में फेकना पड़ता है लेकिन आज जो हम आपको टिप्स बताने वाले है यकीं मानिये यह आपके लिए एक वरदान से कम नहीं होगा.  सबसे पहले आप टूटी हुई लिपस्टिक को आप चाकू या टूथपिक की मदद से एक छोटी सी कटोरी में डाल लें और लगभग 10 सेकंड के लिए इससे माइक्रोवेव में रख आप देखंगे की यह सॉलिड से पूरी तरह लिक्विड फॉर्म में बन चुकी होगी आप इस लिक्विड   लिपस्टिक को आप अपने किसी खली कॉम्पैक्ट या फिर खली लिप बाम के टियूब में डाल लें और उसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दे 2 से 3 घंटे में आप देखेंगे की वह पहले की ही तरह से बन चूका होगा जिसे आप जब मर्ज़ी इस्तेमाल कर सकते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...