लौकडाउन के चलते घर बैठे-बैठे लोग कई तरीके निकाल रहे हैं अपनी बोरियत को कम करने के लिए. इसी के चलते सोशल मीडिया पर नया ट्रैंड साड़ी चैलेंज शुरू हो गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वहीं जहां आम लड़किया अपनी साड़ियों में फोटो शेयर कर रही हैं तो टीवी एक्ट्रेसेस भी इस मामले में कम नही हैं. आज हम #SaareeChallenge में ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) के कुछ लुक दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.
1. मोहेना की यैलो साड़ी है परफेक्ट
अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में सिंपल लेकिन ट्रैंडी साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो मोहेना कुमारी सिंह की ये यैलो साड़ी परफेक्ट लुक है. लाइट डिजाइन पैटर्न वाली बनारसी साड़ी आपके लुक को फैशनेबल दिखाने में मदद करेगा.
View this post on Instagram
Have a caption for this one ? Picture credit – Photographer husband @suyeshrawat
ये भी पढ़ें- Summer क्लेक्शन के लिए परफेक्ट है ये येलो कौम्बिनेशन
2. लाइट कलर है परफेक्ट
अगर आप लाइट कलर वाली साड़ी की शौकीन हैं तो मोहेना की ये सिंपल साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी कढ़ाई के साथ लाइट कलर एकदम परफेक्ट औप्शन है.
3. राजस्थानी पैटर्न करें ट्राय
अगर आप राजस्थानी पैटर्न वाली साड़ी की शौकीन हैं तो मोहेना की ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है. आप इस साड़ी को घर पर या बाहर आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. ये कलर आपके लुक को ब्राइट दिखाने में मदद करेगा.
4. फ्लावर पैटर्न करें ट्राय
अगर आप लाइट कलर की साड़ी के साथ कोई ट्रैंडी पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो मोहेना की ये फ्लावर पैटर्न वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी ज्वैलरी भी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.
ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स पर खूब जमेंगे ये 5 हेयर स्टाइल
बता दें, हाल ही में लौकडाउन के बीच महिलाएं एक-दूसरे को #SaareeChallenge दे रही हैं, जिसमें सभी महिलाएं साड़ी पहने हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. साथ ही वह अपनी दोस्त और रिलेटिव्स को ये चैलेंज दे रही हैं.