सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस मोहेना सिंह शादी के बाद सुर्खियों में रहने लगी हैं. टीवी की दुनिया से दूर मोहेना अपनी शादीशुदा की जिंदगी को खुलकर एन्जौय कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस से देश लौकडाउन के चलते मोहेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की वायरल वीडियो…
मोहेना ने ब्लौग पर शेयर की फैंस के लिए वीडियो
सोशल मीडिया ब्लॉग के जरिए मोहेना कुमारी सिंह ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए मोहिना कुमारी सिंह ने फैंस को बताया है कि आखिर कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते क्या करना है और क्या नहीं करना है?
ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त
पहाड़ों के बीच वेकेशन मनाने पहुंची मोहेना
बता दें, मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) हाल ही में मसूरी की सैर पर निकलीं थीं. जहां मोहेना पहाड़ों के बीच पति संग फोटोज खिंचवाती हुई नजर आईं. वहीं वेकेशन के हर पल को कैद करते हुए मोहेना ने ट्रैवलिंग के दौरान भी कई वीडियो बनाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
सिंपल लाइफ जी रही हैं मोहेना
रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी के लाइफ बेहद ही सिंपल हो गई है. वह पति और अपनी फैमिली संग अक्सर मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ वह उत्तराखंड के हसीन वादियों में एक्सरसाइज और सेहत का ख्याल भी रखती हैं.