भारत में 56000 से अधिक मरीजों की संख्या एक चिंताजनक विषय बन चुका है. संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार के सुबह तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हजार 951 मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार के रात तक ( covid19india.org के अनुसार ) यह संख्या 56,351 पहुंच गया, इसमें 37,682 कोरोना मरीज सक्रिय है , वही 16,776 इलाज के बढ़ ठीक हो गए है. वही 1,889 लोगो का मौत हो चुका है.
संक्रमित के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इनमें सब में एक ही सकारात्मक बात है कि देश में संक्रमण मुक्त से होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15300 से अधिक पहुंच चुका है. आइए एक नजर डालते हैं , भारत में किस तरह से कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसारा और किस तरह से 56 हजार की सफर तय किया. इन सभी सवालों का जवाब जानते है 05 विन्दु में…
(1) एक से 1 हजार तक का सफर
संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या पर सप्ताहिक दृष्टि से नए मामले पर नजर डालें तो एक बात पाते हैं कि यह अचानक से नहीं बढ़ा, इसकी बढ़ोतरी की दर धीरे-धीरे थी. 30 जनवरी को भारत के केरल राज्य में संक्रमण का पहला मामला पाया गया था. 15 फरवरी को संक्रमित मरीजों की संख्या 3 थी. 2 मार्च तक किया संख्या बढ़कर 6 हो गई. 6 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 31 थी. 10 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 62 हो गई. 14 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई. वहीं 18 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 169 थी , चार दिन बाद 22 मार्च को यह संख्या 332 पहुंच गई. उसके चार दिन बाद 26 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 727 पहुंच गई. जबकि 30 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पार कर चुका था.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: अब मौडर्न स्लेवरी का वायरस
(2) 1 हजार से 30 हजार तक सफर
अप्रैल में मामला तेजी से बढ़ा, 1 हजार से 30 हजार का सफर तय हुआ. 1 अप्रैल को संकमित मरीजों की 1397 पहुंच चुका था ,7 अप्रैल को 5351 थे 14 अप्रैल को एक 11487 जबकि यही आंकड़ा 21 अप्रैल को 20080 पहुंच गया. 28 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 31324 था. अप्रैल के आखिरी दिन 30 अप्रैल को 34863 था.
(3) 34 हजार से 56 हजार तक सफर
1 मई को संक्रमित लोगों की संख्या 37257 तक था. 3 मई को यह संख्या 42505 हो गया. 5 मई को संक्रमित लोगों की संख्या 49400 था. 6 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 52987 था. बीते गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 53045 पहुंच गया. वही शुक्रवार के सुबह तक यह संख्या 56,351 पहुंच गया.
(4) संक्रमण से तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा
12 मार्च को भारत में कोरोना के कारण पहला मौत दर्ज किया गया. 23 मार्च को भारत में दसवां में दर्ज किया गया. 27 मार्च को भारत में 20 वां मामला दर्ज किया गया. 4 अप्रैल को भारत में 99 लोगों का मौत संक्रमण से हुआ. 10 अप्रैल को भारत में 249 लोग कोरोना वायरस से मारे जा चुके थे. 20 अप्रैल को यह संख्या 592 तक पहुंच गई. 25 अप्रैल को 825 लोगों का मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुआ. 28 अप्रैल तक मौत के आंकड़े ने 1000 की संख्या को पार कर दिया, मृतक की कुल संख्या 1008 दर्ज किया गया. जबकि 6 मई को यह संख्या 1785 पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: मम्मी की पूजा का गान नहीं उनकी मदद करें
(5) तेजी से बढ़ा है रिकवरी रेट
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं. 35 हजार 902 का इलाज जारी है. 15 हजार 266 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार को 13 राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मृत्युदर (3.3%) कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 28.83% हो गई है.